एक्सप्लोरर
हर्षवर्धन राणे को डेट कर रही हैं 'मोहब्बतें' फेम किम शर्मा, हाथ थामें ये तस्वीरें बयां कर रही हैं सारी कहानी
1/12

'मोहब्बतें' फेम किम शर्मा तो तो भूले नहीं होंगे आप. ये अभिनेत्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कल मुंबई में ये एक्ट्रेस अभिनेता हर्षवर्धन राव की बाहों में बाहें डाले दिखीं.
2/12

आपको बता दें कि साल 2000 में रिलीज हुई 'मोहब्बतें' से किम शर्मा ने बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. ये फिल्म हिट हुई.
3/12

2010 में किम शर्मा ने केन्या के बिजनेसमैंन अली पुंजानी के साथ शादी कर ली. इसके बाद वो केन्या शिफ्ट हो गईं. लेकिन ये शादी टिक नहीं पाई और पिछले साल ही उन्होंने उस शादी से खुद को अलग कर लिया.
4/12

बता दें कि हर्षवर्धन राणे की फिल्म पलटन आज रिलीज हो रही है. इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी किम शर्मा को देखा गया.
5/12

हर्षवर्धन राणे ने तो पैपराजी की तरफ देखा भी नहीं. वो चुपचाप मोबाइल में देखते हुए गाड़ी में बैठ गए.
6/12

जैसे ही तस्वीरें क्लिक की जाने लगे दोनों ने एक दूसरे से दूरी बना ली.
7/12

पैपराजी को देखकर हर्षवर्धन राणे असहज हो गए. तस्वीरों देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं.
8/12

अब इन दिनों किम और हर्षवर्धन के खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
9/12

किम शर्मा क्रिकेटर युवराज सिंह को भी डेट कर चुकी हैं.
10/12

इसके बाद ये ही फैंस के पूछ रहे हैं कि आखिर इनके बीच चल क्या रहा है. हालांकि ये तस्वीरें पूरी कहानी साफ-साफ बयां कर रही हैं.
11/12

कल दोनों जब मुंबई में जुहू स्थित एक क्लीनिक से बाहर निकल रहे थे उसी दौरान इन्हें क्लिक कर लिया गया.
12/12

इसके बाद किम शर्मा फिल्म 'टॉम डिक और हैरी', 'मनी है तो हनी है' और 'नहले पे दहला' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं लेकिन कोई भी फिल्म चली नहीं.
Published at : 07 Sep 2018 09:51 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















