एक्सप्लोरर
'सुपरगर्ल' हिमा दास ने जीते 6 स्वर्ण पदक, बॉलीवुड ने ऐसे दी बधाई
1/7

उन्होंने लिखा, "सुपरगर्ल के लिए सब संभव है." भूमि पेडनेकर ने हेमा को 'अंस्टोपेबल' करार दिया. वहीं राजकुमार राव ने उन्हें बधाई दी. कपिल शर्मा ने हेमा को स्टार बताते हुए कहा, "हेमा हमें आप पर गर्व है, छोटी लड़की. एक सितारे की तरह यू ही चमकती रहो." (Getty Images))
2/7

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी हिमा को हास्य रूप में बधाई दी. तापसी ने कहा, "अब हिमा खुद की सोने की खदान बनाने वाली है. खूब बढिया." 'मिस्टर इंडिया' के निर्देशक रहे शेखर कपूर ने हिमा को 'सुपर गर्ल' बताया.
Published at : 22 Jul 2019 06:39 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
साउथ सिनेमा
Source: IOCL






















