एक्सप्लोरर
Black Buck Poaching Case: 20 सालों में तीन बार जेल जा चुके हैं सलमान खान
1/8

जोधपुर की सीजेएम ग्रामीण कोर्ट काला हिरण के शिकार के दो दशक पुराने मामले में आरोपी कलाकार सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम के खिलाफ आज अपना फैसला सुनाएगी. जोधपुर पुलिस ने साल 1998 में अलग अलग थानों में सलमान खान और बाकी आरोपियों के खिलाफ कुल चार मामले दर्ज किये गए थे. तीन मामले काले हिरणों के शिकार के थे और एक मामला आर्म्स एक्ट के तहत अवैध हथियार रखने का था. तीन मामलों में सलमान खान बरी हो चुके हैं और आज जिस मामले में फैसला आना है वह कांकाणी काला हिरण शिकार केस का है.
2/8

इसके बाद 15 अप्रैल तक सलमान खान 6 दिन में जेल में रहे.
3/8

तीसरी बार सलमान 2007 में जेल गए जब सेशन कोर्ट ने सजा की पुष्टि की. तब 26 से 31 अगस्त 2007 तक सलमान खान जेल में गए. (AFP Photo)
4/8

अगर सलमान को दोषी ठहराया गया तो उन्हें कम से कम एक से अधिकतम 6 साल तक की सजा हो सकती है.
5/8

हिरण शिकार के तीन मामलों में सलमान खान पिछले 20 सालों में 3 बार जेल जा चुके हैं. सलमान पुलिस और ज्यूडिशियल कस्टडी में 18 दिन जेल में रह चुके हैं. आपको यहां बता रहे हैं कि सलमान को कब-कब जेल में रातें गुजारनी पड़ीं.
6/8

सलमान खान पर जो केस दर्ज हुए उनमें शिकार का पहला मामला 27 और 28 सितंबर की रात का बताया जाता है और दूसरा मामला एक और दो अक्टूबर की रात का. साल 1998 में सितंबर में सलमान खान निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान वो 1 अक्टूबर की रात को अपने साथियों सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के साथ शिकार पर निकले. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने संरक्षित वन्य जीवों की सूची में शामिल दो काले हिरणों का शिकार किया. इसके अलावा भी उन पर अलग-अलग जगह दो अन्य चिंकारा का शिकार भी किया था. इस क्रम में सलमान खान पर कुल चार मामले दर्ज हुए थे. जिनमें से तीन मामलों में सीएजेएम कोर्ट से सलमान बरी हो चुके हैं. राज्य सरकार ने इन तीनों फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है. आज चौथे मामले पर फैसला आना है.
7/8

दूसरी बार घोड़ा घोड़ा फार्म मामले में 10 अप्रैल 2006 को सलमान को लोअर कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई.
8/8

पहली बार सलमान को 12 अक्टूबर 1998 को हिरासत में लिया गया था. इस दौरान सलमान 17 अक्टूबर तक जेल में रहे. वन विभाग ने सलमान को हिरासत में लिया था.
Published at : 05 Apr 2018 09:49 AM (IST)
View More
Advertisement
Source: IOCL























