एक्सप्लोरर
अरबाज का सलमान पर धमाकेदार खुलासा, इसे जान फैंस विश्वास नहीं कर पाएंगे!
1/10

अरबाज खान के इतने कहते ही सलमान का चेहरा देखने लायक था. हालांकि सलमान खान ने एक बार फिर वही बात दोहराई कि वो अभी भी वर्जिन हैं.
2/10

आपको यह भी बता दें कि ‘कॉफी विद करण: सीजन 5’ के 100वें एपिसोड में सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान की तिगड़ी ने खूब रंग जमाया.
3/10

सुपरस्टार सलमान खान हमेशा खबरों में बनें रहते हैं. कभी फिल्मों की वजह से तो कभी अपने रिलेशनशिप की वजह से सलमान चर्चा छाए रहते हैं. एकबार फिर 'दबंग खान' सुर्खियों में हैं और इसबार भाई अरबाज खान ने उन्हें खबरों में ला दिया है.
4/10

दरअसल 'कॉफी विद करण' शो में तीनों भाई सलमान, अरबाज और सोहेल साथ-साथ पहुंचे थे और यहीं पर अरबाज ने सलमान की सेक्स लाइफ पर दिलचस्प खुलासा किया.
5/10

आपको बता दें कि अरबाज खान मलाइका से तलाक लेने की प्रोसेस में शायद इसी वजह से अरबाज नहीं चाहते हैं कि सलमान शादी करें.
6/10

आपको याद दिला दें कि करण के शो पर सलमान पिछली बार जब आए थे तब उन्होंने खुद को वर्जिन बताया था.
7/10

अरबाज ने जवाब देते हुए कहा कि वे अपनी आसपास घट रही चीजों को देख रहे हैं.
8/10

जैसे ही होस्ट करण ने अरबाज से सवाल पूछा कि बगैर सेक्स के एक महीने कौन नहीं रह सकता? करण का सवाल सुनते ही अरबाज को हंसी आ गई और उन्होंने सलमान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सलमान सेक्स और जिम के बिना एक महीने भी नहीं रह सकते.
9/10

'कॉफी विद करण' के 100वें एपिसोड में सलमान शादी क्यों नहीं कर रहे हैं इसपर भी दोनों भाइयों ने जवाब दिया. करण ने अरबाज और सोहेल से जब सवाल पूछा कि क्या सलमान को अब शादी कर लेनी चाहिए?
10/10

दोनों भाई ने इस सवाल का जवाब ना में दिया. जवाब सुन करण ने अरबाज से पूछा क्यों?
Published at : 13 Dec 2016 09:38 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















