एक्सप्लोरर
Pics: मांग में सिंदूर लगाकर अकेली ही विदेशी इवेंट के लिए रवाना हुईं ऐश्वर्या, बेटी आराध्या भी नहीं थी साथ
1/10

इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या ने पूरे 10 करोड़ की मोटी फीस की मांग की है और इसके लिए प्रोड्यूसर मान भी गए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/10

खबरें है कि ऐश्वर्या जल्ग नरगिस की सुपरहिट फिल्म 'रात और दिन' के रीमेक में नजर आएंगी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/10

कुछ ही दिनों पहले ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/10

ऐश्वर्या की ये फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होने वाली है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/10

फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या जल्द ही अनिल कपूर के साथ 'फन्ने खां' में नजर आने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/10

ऐश्वर्या ने इस दौरान मांग में सिंदूर लगाया हुआ था और ब्लैक कलर के ओवर कोट और बूट्स में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/10

यहां तक कि आराध्या कांस में भी ऐश्वर्या के साथ ही नजर आईं थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/10

इस दौरान ऐश्वर्या के साथ बेटी आराध्या नजर नहीं आईं. हालांकि आराध्या हमेशा मम्मी का हाथ थामे स्पॉट की जाती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/10

बता दें कि ऐश्वर्या दुबई में एक इवेंट में शामिल होने के लिए रावाना हो रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/10

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में मुंबई के एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद की गईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 11 Jan 2018 08:30 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















