आखिर कौन है सोनाली फोगाट का हत्यारा?

मशहूर टिक टॉक स्टार और हरियाणा बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गोवा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन पुलिस को अब इस सवाल का जवाब तलाशना होगा कि उनकी हत्या का असली मकसद क्या था? इसकी वजह उनकी प्रॉपर्टी हड़पना ही था या फिर इसके पीछे कोई राजनीतिक साजिश भी है?
सोनाली के भाई के आरोपों के मुताबिक उनकी बहन को पिछले कुछ अरसे से एक अश्लील वीडियो के जरिये ब्लैकमेल किया जा रहा था.लिहाजा, सवाल ये भी है कि जिस शख्स को ब्लैकमेल करने से ही फ़ायदा हो रहा था,फिर उसने सोनाली को गोवा ले जाकर उनकी हत्या करने का प्लान क्यों बनाया?
42 बरस की सोनाली को लेकर एक सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर उन्हें ऐसा क्या डर था कि उन्होंने मुंबई या गोवा जाने के बारे में अपने घरवालों को नहीं बताया क्योंकि परिवार के सदस्यों को तो उनकी मौत के बाद ही पता लगा कि वे गोवा में थीं. कुल मिलाकर हत्या की ये ऐसी उलझी हुई गुत्थी है जिसे सुलझाने के लिए गोवा के साथ ही हरियाणा पुलिस को भी जांच करनी होगी.
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोवा पुलिस ने मामले में दो लोगों सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार किया है.सांगवान को सोनाली का पीए बताया गया है,जबकि सुखविंदर उसका दोस्त है जिसने उसे सोनाली से मिलवाया था.बताया गया है कि फोगाट 22 अगस्त को जब गोवा पहुंची थीं तो सांगवान और वासी उनके साथ थे.
गौरतलब है कि गोवा पुलिस ने बताया था कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली फोगाट को संदिग्ध रूप से दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें मंगलवार की सुबह नार्थ गोवा जिले के अंजुना में सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उन्हें मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था. लेकिन गुरुवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या व दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. एक अधिकारी ने बताया कि फोगाट की रिपोर्ट में ‘शरीर पर वस्तु से जबरन कई बार वार करने’ का जिक्र है.
सोनाली फोगाट के भाई रिंकू के मुताबिक सोनाली का गोवा आने का कोई प्लान नहीं था और उनकी हत्या करने के लिए ही इन्हें गोवा लाया गया. सोनाली के गोवा आने के बारे में परिजनों को कोई जानकारी नहीं थी. फिल्म के शूटिंग के लिए आने वाली बात पर हमने जांच की तो पता चला कि यहां कोई शूटिंग नहीं थी और न ही यहां कोई कलाकार भी नहीं था.
गोवा पुलिस को दी गई शिकायत में हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव भूथन कलां निवासी रिंकू ने बताया था कि उसकी बहन सोनाली फोगाट ने वर्ष 2019 में आदमपुर सीट पर विधायक का चुनाव लड़ा था.उसी दौरान गोहाना के पास खेड़ी निवासी सुधीर सांगवान को पीए की नौकरी पर रख लिया था. सुधीर ने भिवानी निवासी सुखविंद्र श्योराण उर्फ वासी को भी अपने साथ रख लिया.शिकायत में इन दोनों पर ही हत्या का आरोप लगाया गया है.
बता दें कि हत्या के बाद सोनाली की जेठानी अंजना ने आरोप लगाया था कि घटना वाले दिन शाम को सोनाली के मोबाइल फोन पर कॉल की थी, तो फोन उनके पीए सुधीर ने उठाया.फोन उठाने के बाद सुधीर ने कहा कि मैं अभी उठा हूं और हम मुंबई में हैं.उस समय मुझे पता चला कि सोनाली मुंबई में है.
सुबह सोनाली की मौत होने का पता चला तो कई बार सुधीर को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया.जब फोन उठाया तो उसने कहा कि रात को शूटिंग के चलते मुंबई से गोवा आ गए थे.अंजना का कहना है कि गोवा पुलिस जांच करे तो सामने आ जाएगा कि वे मुंबई गए थे या नहीं.
सोनाली की बहन रेमन के मुताबिक साल 2019 में आदमपुर चुनाव से पहले सुधीर सांगवान सोनाली के प्रचार में लगा था.धीरे-धीरे सोनाली को अपने जाल में फंसा कर उसका पीए बन गया और उसने पूरी तरह से सोनाली को अपने प्रभाव में ले लिया था.
सोनाली के परिवार वालों ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.इधर,हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी कहा है कि सोनाली फोगाट के परिवार के लोग काफी संगीन आरोप लगा रहे हैं,लिहाजा उसकी उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए ताकि सच सामने आ सके. गोवा सरकार को ये जांच करनी चाहिए.
सोनाली को नजदीक से जानने वालों के मुताबिक उनकी इमेज एक धाकड़ व प्रभावशाली महिला की थी,जो इतनी आसानी से किसी के चंगुल में नहीं फंस सकती.इसलिये सवाल है कि अगर उन्हें कोई कथित रुप से ब्लैकमेल कर रहा था,तो उन्होंने इसके ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ आख़िर किस डर से नहीं उठाई थी?
नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.


























