एक्सप्लोरर

'राम राज्य' का राग अलापने वाली AAP क्या बन पाएगी BJP के लिए चुनौती?

तीन दशक पहले से देश में राम राज्य स्थापित करने का नारा देने वाली बीजेपी के लिए यूपी के विधानसभा चुनाव में अब यही स्लोगन एक चुनौती बनकर उभर रहा है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी अब इसी के भरोसे यूपी में अपनी सियासी जमीन तलाशते हुए ये संदेश देने की कोशिश कर रही है कि भगवान राम पर सिर्फ बीजेपी का ही कॉपीराइट नहीं है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि हिंदुत्व का सबसे मुखर चेहरा बन चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए क्या आम आदमी पार्टी चुनौती बन पाएगी या फिर नरम हिन्दुत्व का प्रयोग करते ये हुए उसकी आगे की रणनीति का एक हिस्सा है?

यूपी के सियासी गलियारों में सवाल तो ये भी पूछा जा रहा है कि चुनाव से ऐन पहले ही आप को श्री राम और राम राज्य की याद आखिर क्यों आई. क्योंकि ये वही पार्टी है जिसने कभी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर की जगह विश्वविद्यालय बनाने की बात की थी. उसी आम आदमी पार्टी ने यूपी के सियासी दंगल में उतरने के लिए कल अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकालकर ये जता दिया है कि हिंदुत्व और राष्ट्रवाद ही अब उसके सियासी हथियार हैं, जिसके जरिये वे सूबे के हिंदुओं में अपनी जगह बना सकती है.

यानी केजरीवाल की पार्टी दिल्ली से बिल्कुल उलट तरह की राजनीति का प्रयोग करके ये देखना चाहती है कि देश के सबसे बड़े सूबे की सियासी जमीन पर उसका कितना वजूद है. दिल्ली में आप सरकार पर ये आरोप लगते रहे हैं कि वो अल्पसंख्यकों खासकर मुसलमानों का कुछ ज्यादा ही ख्याल रखती है. लेकिन यूपी चुनाव के लिए उसने जिस तरह से हिंदुत्व के सहारे आगे बढ़ने का खाका तैयार किया है, उसमें मुसलमान तो कहीं फिट ही नहीं बैठते हैं. जाहिर है कि केजरीवाल का सारा फोकस हिंदू वोटरों पर है.

लेकिन राजनीतिक पंडित मानते हैं कि आप के चुनावी-मैदान में कूदने से बीजेपी को कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है और न ही उसका कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका है. वजह ये है कि बीजेपी का हिंदुत्व वोट बैंक 'इंटेक्ट' है, यानी उसके इधर-उधर छिटकने का खतरा लगभग न के बराबर ही रहता है. बीजेपी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट ये भी है कि उसके पास आरएसएस का मजबूत कैडर है, जो खामोशी से अपना काम करता रहता है लेकिन वोटिंग वाले दिन ही बूथ स्तर पर उसकी प्रभावी मौजूदगी दिखती है. लेकिन केजरीवाल के पास यहां ऐसा कोई कैडर नहीं है,ये तो अभी उनकी शुरुआत है. वे ये भी मानते हैं कि इसकी संभावना बहुत कम है कि बीजेपी चुनाव के दौरान आप को कोई बहुत ज्यादा सीरियसली लेगी.

आप की तिरंगा यात्रा में शामिल हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछा गया था कि AAP तो हिंदुत्व को लेकर दूसरी पार्टियों को घेरती रही है ,तो फिर उसे श्री राम की शरण में आने की आखिर क्यों जरुरत पड़ गई? इसका सियासी जवाब देते हुए सिसोदिया ने कहा कि "राम सबके हैं, हर किसी को अयोध्या आना चाहिए. रामराज्य तो सुशासन का पर्याय है. अगर कोई राम पर राजनीति करने के लिए अयोध्या आ रहा है तो यह अलग बात है लेकिन रामराज्य सरकार का सबसे अच्छा स्वरूप है. राम भगवान हैं,  हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. जो राम पर सियासत करते हैं, हमें उन लोगों से सवाल करने चाहिए कि मिड-डे मील में नमक और रोटी देने का खुलासा करने वाला पत्रकार जेल में क्यों है? हाथरस रेप कांड क्यों हुआ? क्योंकि राम उनके लिए सिर्फ एक प्रतीक हैं, प्रेरणा नहीं."

इन तेवरों से साफ है कि चुनावी प्रचार की जंग में आप के निशाने पर योगी आदित्यनाथ ही रहने वाले हैं, लिहाजा अब यूपी में विरोध की तीन नहीं ,बल्कि चार आवाज़ सुनने को मिलेंगी. वैसे आम आदमी पार्टी भले ही बीजेपी के लिए कोई बड़ी चुनौती न भी बन पाये लेकिन सत्ता विरोधी लहर का कुछ हद तक तो उसे सामना करना ही होगा. ऐसे में, बीजेपी के लिए सिर्फ एक ही खतरा दिखता है कि सरकार से नाराज़ हिन्दू वोटरों का झुकाव आप की तरफ हो सकता है.

संभव है कि इसका प्रतिशत बेहद मामूली हो लेकिन विधानसभा चुनाव में महज़ आधे प्रतिशत का फर्क भी बड़ा उलटफेर कर देता है. जाहिर है कि बीजेपी से नाराज वोटरों से आप को कोई फायदा नहीं होगा लेकिन अन्य विपक्षी उम्मीदवार को परोक्ष रुप से इसका लाभ मिल सकता है,जो बीजेपी के लिए खतरे का संकेत है. लिहाज़ा कह सकते हैं कि आम आदमी पार्टी अगर चुनौती न भी बन पाए लेकिन वोट काटने की कुछ हैसियत रखने वाली पार्टी के रुप में तो उभर ही सकती है. इसलिये बीजेपी को अति आत्मविश्वास में इसे हल्के में लेने की दिल्ली वाली गलती दोहराने से बचना होगा.

नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

India-Pakistan Relations: कारगिल युद्ध के 25 साल बाद पाकिस्तान का कबूलनामा, अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर नवाज शरीफ ने मानी ये गलती
कारगिल युद्ध के 25 साल बाद पाकिस्तान का कबूलनामा, अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर नवाज शरीफ ने मानी ये गलती
Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला?
अखिलेश यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला?
Delhi Chief Secretary: दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को दूसरी बार मिला सेवा विस्तार, 6 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुकी है AAP
दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को दूसरी बार मिला सेवा विस्तार, 6 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुकी है AAP
Hardik Pandya Divorce: हार्दिक-नताशा तलाक की खबरों ने लिया नया मोड़, करीबी दोस्त का हैरतअंगेज़ खुलासा
हार्दिक-नताशा तलाक की खबरों ने लिया नया मोड़, करीबी दोस्त का हैरतअंगेज़ खुलासा
metaverse

वीडियोज

PM Modi On ABP: स्वार्थी लोगों ने ब्रह्मोस का एक्सपोर्ट रोका-पीएम मोदी का बड़ा बयान | Loksabha PollsLoksabha Election 2024: मोदी की आध्यात्म यात्रा..'हैट्रिक' का सार छिपा ? | ABP NewsPM Modi On ABP: 2024 चुनाव के नतीजों से पहले पीएम मोदी का फाइनल इंटरव्यू | Loksabha ElectionPM Modi On ABP: पीएम मोदी से पहली बार जानिए- किस विपक्षी नेता के वे पैर छूते थे | Loksabha Election

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
India-Pakistan Relations: कारगिल युद्ध के 25 साल बाद पाकिस्तान का कबूलनामा, अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर नवाज शरीफ ने मानी ये गलती
कारगिल युद्ध के 25 साल बाद पाकिस्तान का कबूलनामा, अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर नवाज शरीफ ने मानी ये गलती
Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला?
अखिलेश यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला?
Delhi Chief Secretary: दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को दूसरी बार मिला सेवा विस्तार, 6 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुकी है AAP
दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को दूसरी बार मिला सेवा विस्तार, 6 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुकी है AAP
Hardik Pandya Divorce: हार्दिक-नताशा तलाक की खबरों ने लिया नया मोड़, करीबी दोस्त का हैरतअंगेज़ खुलासा
हार्दिक-नताशा तलाक की खबरों ने लिया नया मोड़, करीबी दोस्त का हैरतअंगेज़ खुलासा
'जवान', 'पठान' या 'एनिमल' नहीं, इस फिल्म को 2023 में हुआ सबसे ज्यादा मुनाफा! यहां देखें टॉप 5 की लिस्ट
'जवान', 'पठान' या 'एनिमल' नहीं, इस फिल्म को 2023 में हुआ खूब मुनाफा!
वैक्सीन बनाने वालों को कम से कम कितनी सैलरी देता है सीरम इंस्टिट्यूट? रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश
वैक्सीन बनाने वालों को कम से कम कितनी सैलरी देता है सीरम इंस्टिट्यूट? रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश
शरीर में है B12 की कमी तो कुछ ऐसे दिखते हैं लक्षण, जानें एक सेहतमंद व्यक्ति में कितना होना चाहिए लेवल?
शरीर में है B12 की कमी तो कुछ ऐसे दिखते हैं लक्षण, जानें एक सेहतमंद व्यक्ति में कितना होना चाहिए लेवल?
टूरिज्म में आया उछाल, 119 देशों की सूची में 39वें स्थान पर आया भारत, क्या हैं इसके संकेत
टूरिज्म में आया उछाल, 119 देशों की सूची में 39वें स्थान पर आया भारत, क्या हैं इसके संकेत
Embed widget