एक्सप्लोरर

UP Election 2022: इस्तीफों की झड़ी के बीच 'हठ योग' की किस ताकत को दिखाएंगे योगी आदित्यनाथ?

इधर यूपी के चुनावी मौसम में इस्तीफों की बारिश हो रही है,तो उधर मीलों दूर बैठे पीर मछेन्दर नाथ के कुछ शिष्य ऐसे भी हैं,जिन्हें राजनीति से तो कोई वास्ता नही रहता लेकिन अब उन्हें लगता है कि कहीं है ये पीर मछेन्दर नाथ के शिष्य गोरखनाथ और फिर उनके भी शिष्य महंत अवैद्यनाथ के चेले योगी आदित्यनाथ को निपटाने की कोई सुनियोजित साजिश तो नहीं है,जो पर्दे के पीछे से चल रही है.आज मकर संक्रांति के मौके पर स्वामी प्रसाद मौर्य क्या धमाका करने वाले हैं,ये तो हम सबको पता चल ही  जायेगा. लेकिन कल लोहड़ी का त्योहार था,जो सिख-पंजाबी समुदाय के लिए इसलिये भी अहम होता है कि वासना की जलती हुई किसी जुल्मी राजा की आग से एक मजलूम व असहाय पिता की बेटी की रक्षा कैसे की जाती है.हर साल इस खास दिन पर अलाव जलाकर उस दुल्ला-भट्टी को याद करते हुए भांगड़ा किया जाता है,जिसने एक सुंदरी को बचाने के लिए गंजीबार के राजा की सेना को करारी शिकस्त देकर निस्वार्थ मानव-सेवा के लिये इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया.

वैसे तो योगी आदित्यनाथ जिस नाथ संप्रदाय की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं,उसे मानने वालों का राजनीति से न कोई वास्ता होता है और न ही उस पर वे भरोसा करते हैं.चूंकि गुरु गोरखनाथ की गद्दी संभालने वाले महंत अवैद्यनाथ को राम मंदिर निर्माण आंदोलन के जरिये जब बीजेपी ने पहली बार सियासी मैदान में उतारा,तो नाथ संप्रदाय के शिष्यों को भी लगा कि धर्म की ध्वजा फहराने के लिए राजनीति का साथ लेना भी शायद वक़्त का तकाज़ा है. गोरखपुर की जनता ने भी वो फ़र्ज़ निभाते हुए उन्हें लोकसभा भेजने में कोई कंजूसी नहीं बरती. लेकिन अपने जीवनकाल में ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया और वे 1998 से लेकर 2014 तक लगातार पांच बार उसी गोरखपुर से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होते रहे.

"चूंकि पांच साल तक योगी ने हिंदुत्व को जिंदा रखते हुए यूपी को जितनी सफलता से आगे बढ़ाया है,उससे वे सिर्फ विरोधियों के नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी के कुछ खास नेताओं के आंखों की किरकिरी बन चुके हैं लेकिन शायद वे नेता 'हठयोग' के बारे में नहीं जानते."

जी हां, ये सब हम नहीं कह रहे हैं.योगी आदित्यनाथ के गुरुओं के भी गुरु यानी पीर मछेन्दर नाथ की समाधि की सेवा -संभाल करने और हर साल मकर संक्रांति पर पूरी भव्यता के साथ उनका उत्सव मनाने वाले बाबा बम-बम नाथ के ये वचन हैं.उनका कहना है कि " बीजेपी में बगावत हो नहीं रही बल्कि करवाई जा रही है." उनसे किये सवालों के जवाब का वर्णन आगे करेंगे.

फिलहाल ये जानना जरूरी है कि इतिहास के मुताबिक भारतवर्ष में आज से 2078 वर्ष पहले विक्रम संवक्त की शुरुआत करने वाले उज्जयिनी के राजा विक्रमादित्य के समयकाल में ही गुरु गोरखनाथ का अवतरण हुआ था.यानी उनके गुरु मछेन्दर नाथ उससे पहले ही भारतवर्ष की धरती पर प्रकट हो चुके थे जिन्हें संसार में आज भी 'हठयोग ' का महाज्ञानी माना जाता है.विक्रमादित्य के छोटे भाई भर्तृहरि भी धार के राजा थे लेकिन गुरु गोरखनाथ की शरण में आकर उन्होंने अपना सारा राजपाट छोड़ दिया और वैराग्य का रास्ता अपना लिया.उन्होंने सालोंसाल एक गुफ़ा में रहकर घनघोर तपस्या करते हुए प्रकृति के उस रहस्य को समझने की कोशिश कि जो अदृश्य है,अनाम है,अबूझ है और साधारण इंसान की पकड़ से बाहर है.

मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर (जिसका प्राचीन नाम उज्जयिनी भी है) में जहां उनकी तपोस्थली है,वह भर्तृहरि गुफा आज भी वहां मौजूद है.उसके ठीक निकट ही पीर मछेन्दर नाथ की समाधि है,जहाँ कितने दशकों से एक मलंग नाथ उनकी सेवा में जुटा हुआ है,इसका सही अंदाज तो वहां के लोगों को भी नहीं है.नाथ संप्रदाय में सृष्टि के संहारक शिव को सर्वोच्च माना गया है और कहते हैं कि मछेन्दर नाथ भी उन्हीं के अवतार थे.शायद इसलिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन सुबह चार बजे होने वाली भस्मारती में श्मशान की भस्म ले जाने का सिलसिला भी यही बम बम नाथ न जाने कितने वर्षों से निभा रहे हैं.

चूंकि आज मकर संक्रांति है,जब वे गोरखनाथ के गुरु मछेन्दर नाथ की याद में भव्य उत्सव का आयोजन करते हैं,लिहाज़ा कल रात जब फ़ोन पर उनसे इस बारे में चर्चा हुई तो उन्होंने अपने आयोजन से ज्यादा यूपी में मचे सियासी बवाल पर जो कुछ कहा,वह हैरान करने के साथ ही उन सबके लिए थोड़ा परेशान करने वाला भी है,जो राजनीति को गहराई से समझने के ठेकेदार होने का दावा करते हैं.जब जिक्र छिड़ ही गया,तो फिर उनसे कई सवाल हुए जिनके जवाब भी मिले.

लेकिन मोटे तौर पर उनका लब्बोलुबाब यही है कि पिछले तीन दिन से यूपी में जो कुछ हो रहा है,उससे   नाथ संप्रदाय बेहद आक्रोश में है और उसे लगता है कि ये सब अनायास नहीं हो रहा,बल्कि करवाया जा रहा है.कौन करवा रहा है,इसे लेकर वे किसी नेता का नाम फिलहाल लेने को तैयार नहीं हैं लेकिन उनका दावा है कि ये सब पार्टी के भीतर से ही हो रहा है.नाथ सम्प्रदाय के योगियों का एक तर्क ये भी है कि अगर हम आप मीडिया वालों की बात ही सही मानें, तो योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों से तो ब्राह्मण ज्यादा नाराज थे,फिर ये अचानक ऐसा क्या हुआ कि ब्राह्मण नेताओं की बजाय पिछड़ों व दलित नेताओं के इस्तीफे की झड़ी लग गई और सबका अगला ठिकाना एक ही जगह पर है.इनमें से कोई भी मायावती या कांग्रेस में नहीं जा रहा है.बाबा बम बम नाथ सवालिया लहज़े में कहते हैं-"आपको क्या लगता है कि योगी आदित्यनाथ इतने नासमझ हैं कि जो खेल हम समझ रहे हैं,वे उन्हें नहीं समझ आ रहा.हठयोग के बारे में आपने अभी तक सिर्फ सुना ही होगा,देखा नहीं होगा.उसकी ताकत 10 मार्च को देखने को मिल जायेगी." मेरे पास ये कहने के सिवा और कोई जवाब नहीं था-जी,हम भी उस तारीख का ही इंतज़ार करेंगे.

नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Lok Sabha Elections: थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, मेनका, संबित पात्रा और धर्मेंद्र प्रधान की साख का अब 25 मई को होगा इम्तिहान
थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, मेनका, संबित पात्रा और धर्मेंद्र प्रधान की साख का अब 25 मई को होगा इम्तिहान
राजस्थान में लू लगने से पांच लोगों की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंचा, कई जिलों में रेड अलर्ट
राजस्थान में लू लगने से पांच लोगों की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंचा, कई जिलों में रेड अलर्ट
70 साल की उम्र में बुजुर्ग ने की शादी, अब लुटेरी दुल्हन जेवरात लेकर हुई फरार
70 साल की उम्र में बुजुर्ग ने की शादी, अब लुटेरी दुल्हन जेवरात लेकर हुई फरार
'भाई जी! सब ठीक हो गया, लेकिन...', CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुनाया विधायकों की क्रॉस वोटिंग का किस्सा
'भाई जी! सब ठीक हो गया, लेकिन...', CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुनाया विधायकों की क्रॉस वोटिंग का किस्सा
for smartphones
and tablets

वीडियोज

Loksabha Election 2024: चुनाव से पहले कोहराम..जल रहा नंदीग्राम | Mamata Banerjee |  West BengalLoksabha Election 2024: बुजुर्ग मां-बाप...केजरीवाल..और कैमरा ! Delhi Police | PM Modi | KejriwalLoksabha Election 2024: सबसे बड़ा रण...कौन जीतेगा आजमगढ़ ? Dinesh Lal Nirahua | Dharmendra YadavAAP और कांग्रेस साथ, इंडिया गठबंधन को वोट की बरसात या फिर बीजेपी को 7 में 7? KBP Full

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Lok Sabha Elections: थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, मेनका, संबित पात्रा और धर्मेंद्र प्रधान की साख का अब 25 मई को होगा इम्तिहान
थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, मेनका, संबित पात्रा और धर्मेंद्र प्रधान की साख का अब 25 मई को होगा इम्तिहान
राजस्थान में लू लगने से पांच लोगों की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंचा, कई जिलों में रेड अलर्ट
राजस्थान में लू लगने से पांच लोगों की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंचा, कई जिलों में रेड अलर्ट
70 साल की उम्र में बुजुर्ग ने की शादी, अब लुटेरी दुल्हन जेवरात लेकर हुई फरार
70 साल की उम्र में बुजुर्ग ने की शादी, अब लुटेरी दुल्हन जेवरात लेकर हुई फरार
'भाई जी! सब ठीक हो गया, लेकिन...', CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुनाया विधायकों की क्रॉस वोटिंग का किस्सा
'भाई जी! सब ठीक हो गया, लेकिन...', CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुनाया विधायकों की क्रॉस वोटिंग का किस्सा
The Family Man 3 OTT Updates: 'फैमिली मैन 3' में नहीं नजर आएगा ये दमदार एक्टर, खुद किया इसपर बड़ा खुलासा
'फैमिली मैन 3' में नहीं नजर आएगा ये दमदार एक्टर, खुद किया इसपर बड़ा खुलासा
Cancer: कैंसर से जुड़ी बातों को मरीज को कभी नहीं बताते हैं डॉक्टर, जानें क्यों?
कैंसर से जुड़ी बातों को मरीज को कभी नहीं बताते हैं डॉक्टर, जानें क्यों?
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के पुराने इंटरव्यू का भ्रामक दावे के साथ क्लिप्ड वीडियो किया जा रहा वायरल
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के पुराने इंटरव्यू का भ्रामक दावे के साथ क्लिप्ड वीडियो किया जा रहा वायरल
Go Digit IPO: गो डिजिट आईपीओ की लिस्टिंग ने विराट, अनुष्का को दिया तगड़ा रिटर्न, हुआ इतने करोड़ का मुनाफा
गो डिजिट आईपीओ की लिस्टिंग ने विराट, अनुष्का को दिया तगड़ा रिटर्न
Embed widget