एक्सप्लोरर

73 साल बाद भारत में चीता की वापसी, देश में पैदा करेगा रोजगार के मौके

चीता देश की आबोहवा में जिंदगी की एक नई शुरुआत करेगा. जंगलों में उसकी ये सुनहरी काया एक बार फिर पर्यटकों को रोमांचित करेगी. लेकिन चीते को चाहिए एक महफूज ठिकाना इसीलिए सवाल ये कि वो कहां रहेगा. आखिर भारत में कहां बसेगा चीता.

क्या आपको पता है कि एक टाइगर साल में दस लाख रुपये से ज्यादा कमा कर देता है. एक चीता दक्षिण अफ्रीका के गरीब देशों में हजारों परिवारों का पेट पालता है. आज राजनीति से हटकर बात करेंगे चीता की. आज जानेंगे कि क्यों भारत सरकार विदेश से चीता लाना चाहती है. कैसे 73 साल पहले भारत में आखिरी चीता और उसके तीन बच्चों का शिकार किया गया था. कैसे मुगल बादशाह अकबर चीता का इस्तेमाल शिकार करने में करते थे.

लचकदार बदन, आंखों में चालाकी, शिकार पर नजर और फर्राटा भरकर शिकार पर टूट पड़ना. ये चीता की खासियत रही है. दुनिया में सबसे तेज रफ्तार से दौड़ता है चीता. कैट फैमली का सबसे खूबसूरत सदस्य है चीता. जब वो दौड़ता है तो ऐसा लगता है कि हवा में तैर रहा हो. उसेन बोल्ट सौ मीटर की दौड़ जब दौड़ते थे तो उनकी तुलना चीता से ही की जाती थी. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी राजनीति में फैसले चीते की रफ्तार से किया करती थी. राजनीतिक दुश्मनों पर चीते की रफ्तार से वार किया करती थी. यही बात आज कल कुछ-कुछ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए भी कही जाती है. हम इंदिरा गांधी और नरेन्द्र मोदी का नाम इसलिए ले रहे हैं क्योंकि भारत में चीता की वापसी की संभावना इंदिरा गांधी ने भी तलाशी थी और अब मोदी सरकार भी इस संभावना को चीते की फुर्ती से आगे बढ़ाती नजर आ रही है.

1972 में टाइगर प्रोजेक्ट 

देश में टाइगर की कम होती संख्या को देखते हुए इंदिरा गांधी ने 1972 में प्रोजेक्ट टाइगर शुरु किया था. उस समय देश में सौ से भी कम टाइगर बचे थे. आज इनकी संख्या तीन हजार के पार हो गयी है. टाइगर तो बचा लिया गया लेकिन चीते को भारत में फिर से बसाने का सपना पूरा नहीं हो सका. उस समय भारत और ईरान के बीच संबंध नया आकार ले रहा था. भारत ईरान से कच्चा तेल आयात कर रहा था और भारत से चावल मसाले ईरान भेजे जा रहे थे. तब इंदिरा गांधी के सामने एक प्रस्ताव रखा गया. ईरान में उस समय चीतों की संख्या ढाई सौ के करीब बताई गयी थी. इंदिरा गांधी चाहती थी कि ईरान भारत को कुछ चीते आयात करे जिन्हें खुले जंगल में बसाया जा सके. तब दोनों देशों के बीच बात कुछ आगे बढ़ी थी. भारत में मध्य प्रदेश के मैदानी जंगल, राजस्थान में जैसलमेर का थार मरुस्थल और दक्षिण भारत में कर्नाटक के जंगल चीता का क्या नया घर बन सकता है. इस पर वन्यजीव विशेषज्ञ गंभीर चर्चा कर रहे थे लेकिन तभी ईरान में खूनी क्रांति हो गयी, शाह का तख्तापलट हो गया और साथ ही चीते को भारत लाने का सपना भी वहीं दफन हो गया. अब नये सिरे से सपना आकार लेने लगा है. इस पर बात करने से पहले चीता के बारे में कुछ और दिलचस्प जानकारी आपको देते हैं.

करीब 73 साल पहले आखिरी बार चीता देखा गया था

भारत में करीब 73 साल पहले आखिरी बार चीता देखा गया था. वो चीता जो दुनिया का सबसे तेज रफ्तार शिकारी है लेकिन उसी रफ्तार से जब उसका शिकार हुआ तो जंगलों में उसकी मौजूदगी के निशान तक मिट गये और लोगों के जहन बस बाकी बचा रह गया तो उसका नाम. वो नाम जो तेज चाल और चालाकी का पर्याय बनकर जब बॉलीवुड के परदे पर उभरा तो लोगों की जुबान पर भी छा गया. दिलचस्प बात है कि जिस चीते को राजे रजवाड़ों ने पाला, जिस चीते को बादशाहों ने शिकार करने का हथियार बनाया उस चीते का वजूद भी राजे-रजवाड़ों के हाथो ही खत्म हो गया. सरगुजा के महाराजा रामानुशरण सिंह की 1947 की तस्वीर देश में चीते की आखिरी तस्वीर मानी जाती है और फिर 1952 में भारत सरकार ने भी चीते को विलुप्त जानवर घोषित कर दिया. छरहरा बदन, खूबसूरत काया और लंबी पतली टांगे. जंगल का एक बेहद खूबसूरत जानवर है चीता. महज तीन सेकेंड में ही 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से जब ये अपने शिकार पर झपटता है तो पलक झपकते ही शिकार जमीन पर धूल चाटता नजर आता है. हिरन हो या खरगोश इस शातिर और चालक शिकारी की पैनी निगाहों और बिजली की रफ्तार के आगे सब बेबस नजर आते है. धरती पर सबसे ज्यादा तेज रफ्तार से दौड़ने वाला चीता अब भारत की जमीन पर वापस लौट रहा है.

अफ्रीकी देश नामीबिया से आ रहे हैं विशेषज्ञ

चीता परियोजना के लिए श्योपुर जिले के कूनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान की नब्ज टटोलने अफ्रीकी देश नामीबिया से विशेषज्ञ अप्रैल में मध्य प्रदेश आ रहे हैं. विशेषज्ञो का दल करीब एक हफ्ते तक कूनो पालपुर, गांधी सागर, नौरादेही अभयारण्य और शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेगा और इस दल की रिपोर्ट के आधार पर ही अफ्रीकी देश, भारत को चीता देने के प्रस्ताव पर मुहर लगाएंगे. उधर भारतीय वन्यजीव संस्थान ने भी चीता परियोजना पर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट की तैयारी शुरू कर दी है जो राज्य सरकार को भेजी जाएगी जिसके बाद चीता परियोजना को लेकर अफ्रीकी देशों से कॉन्ट्रेक्ट होगा और फिर साल के आखिरी तक चीता भारत लौट आएगा. जानकारों का कहना है कि चीता दौड़कर शिकार करता है इसलिए उसे ऐसी जगह बसाया जाएगा जहां मैदान हो और छुपने के लिए पेड की आड भी. यही वजह है कि मध्य प्रदेश के कुनोपालपुर को चीते के लिए चुना गया है .

मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान और गुजरात तक घास के मैदानों वाले जंगलों में सैकड़ो सालों तक चीते राजे-रजवाडों का शिकार बनते रहे हैं. एक वक्त था जब देश में हजारों की तादाद मे चीते मौजूद थे. इन्हें जंगल से पकड़कर शिकारी कुत्तों में बदल दिया जाता था ताकि वो अपने मालिकों के लिए शिकार कर सके. मुगल बादशाह अकबर ने तो करीब 1 हजार चीते पाल रखे थे. शिकार के इस शाही शौक ने धीरे-धीरे देश से चीतों का वजूद मिटा दिया. देश में विलुप्त होने से पहले सबसे ज्यादा और अच्छी नस्ल के चीते गुजरात में मिलते थे मुगल बादशाह अकबर के समय में भी यही से चीतों को पकड़कर शाही शिकारगाह में भेज दिया जाता था.

शिकार के लिए चीतों का इस्तेमाल

मुगलों के बाद अंग्रेजी हुकूमत का दौर आया और इस दौर में भी चीतों का इस्तेमाल शिकार के लिए होता रहा लेकिन खुद चीता भी इंसानी सनक और शौक का शिकार बनता रहा. देश में आखिरी बार चीता मध्यप्रदेश में देखा गया था. माना जाता है कि 1947 की एक रात सरगुजा के महाराज रामानुशरण सिंह जंगल से गुजर रहे थे तभी जीप की हेडलाइट की रोशनी में उन्हें चीते के तीन शावक नजर आए. महाराज की बंदूक गरजी औऱ फिर तीनों शावकों के शव के साथ महाराज ने फोटो खिंचवाई. 1947 की ये तस्वीर देश में चीते की आखिरी तस्वीर मानी जाती है. हालांकि सरगुजा राजपरिवार के सदस्य चीता के शिकार से इनकार करते हैं. उनका कहना है कि दरअसल हैडलाइट की फ्लैश में एक चीता बनाकर रखा गया था और उसकी ही तस्वीर उतारी गयी थी. जो चीता रखा गया था वो अफ्रीका में मारा गया था.

खैर, 73 साल बाद इस विवाद में क्या पड़ना कि चीता मारा गया था या ट्रिक फोटोग्राफी थी. सच्चाई यही है कि भारत में तब चीता विलुप्त हुआ था और किसी न किसी ने तो आखिरी चीता मारा ही होगा. सरिस्का टाइगर प्रोजेक्ट में कभी दो दर्जन से ज्यादा टाइगर हुआ करते थे लेकिन धीरे धीरे सभी टाइगर मार दिए गये थे. उसके बाद राजस्थान के ही रणथम्भौर टाइगर प्रोजेक्ट से टाइगर लाकर सरिस्का में बसाए गये थे. जब टाइगर नहीं थे तो सैलानियों ने सरिस्का आना कम कर दिया था. सैलानियों की संख्या का कम होने का मतलब है कि रोजगार पर असर पड़ना. दस साल पहले टाइगर प्रोजेक्ट की एक स्टडी में बताया गया था कि एक टाइगर साल में करीब दस लाख रुपये कमा कर देता है. टाइगर है तो सैलानी हैं, सैलानी हैं तो होटल रेस्तरां टैक्सी आदि क्षेत्रों में रोजगार है. अब जब कैट फैमली का एक और सदस्य भारत में आएगा तो रोजगार के मौके भी पैदा करेगा.

(नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.)

View More

ओपिनियन

Sponsored Links by Taboola
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h

टॉप हेडलाइंस

ओडिशा में 9 सीटर चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल, कैसे हुआ भीषण हादसा?
ओडिशा में 9 सीटर चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल, कैसे हुआ भीषण हादसा?
मेरठ: कपसाड़ में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे रामजीलाल सुमन को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे सपा सांसद
मेरठ: कपसाड़ में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे रामजीलाल सुमन को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे सपा सांसद
क्या आ रही है  'कृष 4’, ऋतिक रोशन ने अपने बर्थडे पर जिम से वीडियो शेयर कर सीक्वल का दिया बड़ा हिंट
क्या आ रही है 'कृष 4’, ऋतिक रोशन ने जिम से वीडियो शेयर कर दिया बड़ा हिंट
स्पॉन्सरशिप खत्म..., भारत से पंगा लेना पड़ा भारी, बांग्लादेश के खिलाड़ियों से करार खत्म करेगी क्रिकेट इक्वेपमेंट कंपनी
स्पॉन्सरशिप खत्म..., भारत से पंगा लेना पड़ा भारी, बांग्लादेश के खिलाड़ियों से करार खत्म करेगी क्रिकेट इक्वेपमेंट कंपनी
ABP Premium

वीडियोज

Budget 2026: Insurance for All या Insurance for Few? | Paisa Live
Fadnavis और Shinde को झूठे केस में फंसाने की रची गई साजिश, पूर्व DGP समेत 3 पर केस की सिफारिश
NPS Vatsalya पर नई Guidelines जारी | 18 साल से पहले Pension Planning | Paisa Live
Budget 2026-27 से MSMEs को बड़ी राहत? GST, Loan और Export पर बड़ा दांव | Paisa Live
Sansani:दिल्ली हिंसा के 13 शैतान ! | Crime News

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
ओडिशा में 9 सीटर चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल, कैसे हुआ भीषण हादसा?
ओडिशा में 9 सीटर चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल, कैसे हुआ भीषण हादसा?
मेरठ: कपसाड़ में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे रामजीलाल सुमन को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे सपा सांसद
मेरठ: कपसाड़ में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे रामजीलाल सुमन को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे सपा सांसद
क्या आ रही है  'कृष 4’, ऋतिक रोशन ने अपने बर्थडे पर जिम से वीडियो शेयर कर सीक्वल का दिया बड़ा हिंट
क्या आ रही है 'कृष 4’, ऋतिक रोशन ने जिम से वीडियो शेयर कर दिया बड़ा हिंट
स्पॉन्सरशिप खत्म..., भारत से पंगा लेना पड़ा भारी, बांग्लादेश के खिलाड़ियों से करार खत्म करेगी क्रिकेट इक्वेपमेंट कंपनी
स्पॉन्सरशिप खत्म..., भारत से पंगा लेना पड़ा भारी, बांग्लादेश के खिलाड़ियों से करार खत्म करेगी क्रिकेट इक्वेपमेंट कंपनी
'पड़ोसी नहीं बनने...', ट्रंप को सता रहा ग्रीनलैंड पर चीन-रूस के कब्जे का डर? जिनपिंग-पुतिन को लेकर क्या बोले
'पड़ोसी नहीं बनने...', ट्रंप को सता रहा ग्रीनलैंड पर चीन-रूस के कब्जे का डर? जिनपिंग-पुतिन को लेकर क्या बोले
बच्चों की दवा में जहर! Almont Kid सिरप की बिक्री पर लगी रोक, मिला ये खतरनाक केमिकल
बच्चों की दवा में जहर! Almont Kid सिरप की बिक्री पर लगी रोक, मिला ये खतरनाक केमिकल
इग्नू छात्रों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 12 जनवरी को लगेगा बड़ा रोजगार मेला
इग्नू छात्रों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 12 जनवरी को लगेगा बड़ा रोजगार मेला
Video: शहीद बेटे की मूर्ति को ठंड से बचाने के लिए मां ने पहनाए गर्म कपड़े, वीडियो देख आ जाएंगे आंसू
शहीद बेटे की मूर्ति को ठंड से बचाने के लिए मां ने पहनाए गर्म कपड़े, वीडियो देख आ जाएंगे आंसू
Embed widget