एक्सप्लोरर

जन्मदिन विशेष: 50 साल बाद पूरा हो रहा है धर्मेंद्र का एक पुराना सपना

सदाबहार अभिनेता धर्मेन्द्र 8 दिसम्बर को 85 साल के हो गए. उनके जन्मदिन पर आज मैंने उन्हें बधाई देते हुए, उनसे करीब आधा घंटा फोन पर बात की, तो उनके साथ कई नई पुरानी यादों का सिलसिला चल निकला. धर्मेन्द्र एक ऐसे सितारे हैं, जो आज भी ज़मीन से जुड़े हैं. उनसे जब जब बात होती है, तो लगता है अपने परिवार के किसी सदस्य या किसी करीबी रिश्तेदार से बात हो रही है. यह एहसास तब और भी ज्यादा हो जाता है, जब वह अपनी बातचीत में मुझसे ‘जीते रहो’, ‘खुश रहो’ और ‘यू आर माइ फैमिली’ और ‘यह सब आपकी दुआओं का असर है’ जैसी बातें बोलते हैं.

इधर दिसम्बर का महीना भारतीय सिनेमा के लिए काफी अहम है. वह इसलिए कि राज कपूर, दिलीप कुमार, धर्मेन्द्र और राजेश खन्ना जैसे हिन्दी सिनेमा के दिग्गज सितारों का जन्म दिसम्बर में ही हुआ है. इनमें से राजेश खन्ना की जन्म तिथि तो 29 दिसम्बर है, लेकिन अन्य तीन शिखर के अभिनेताओं की जन्म तिथि तो एक सप्ताह के भीतर ही आती है. जैसे धर्मेन्द्र 8 दिसम्बर, दिलीप कुमार 11 दिसम्बर और राज कपूर 14 दिसम्बर.

इधर इसे संयोग कहें या कुछ और कि इन सितारों में कुछ समानताएं भी हैं. ये चारों पंजाबी अभिनेता हैं. इन चारों को भारत सरकार पद्मभूषण से भी सम्मानित कर चुकी है. इनमें दिलीप कुमार, राजेश खन्ना और धर्मेंद्र तीन ऐसे अभिनेता हैं, जो सांसद भी रह चुके हैं. जबकि दिलीप कुमार और राज कपूर तो दोनों पेशावर से हैं और इन दोनों के फिल्मों में आने से पहले ही इनके परिवारों में परस्पर गहरी दोस्ती थी. इधर एक बात यह भी कि धर्मेंद्र एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनके राज कपूर और दिलीप कुमार दोनों आदर्श रहे हैं. यूं धर्मेन्द्र अपने आदर्श दिलीप कुमार और राज कपूर से उम्र के मामले में करीब 12-13 साल ही छोटे हैं. लेकिन धर्मेंद्र से जब भी मेरी इन दो दिग्गजों के बारे में बात हुई तो वह इन दोनों को बहुत सम्मान देते हैं.

धर्मेंद्र अब 8 दिसम्बर को 85 साल के हो गए हैं. राज कपूर और राजेश खन्ना तो अब इस दुनिया में रहे नहीं. उधर दिलीप कुमार भी बरसों से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन यह देख खुशी होती है कि धर्म पाजी अभी भी फिल्मों में मज़े से काम कर रहे हैं. इससे धर्मेंद्र 85 की उम्र में फिल्मों में काम करने वाले अकेले ऐसे अभिनेता बन गए हैं, जो आज भी प्रमुख भूमिकाओं में आ रहे हैं. सन् 2018 में धर्मेंद्र फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में अपने बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ प्रमुख भूमिकाओं में थे.

इधर अब धर्मेन्द्र अपनी नयी फिल्म ‘अपने-2’ की घोषणा से बहुत खुश हैं. ‘अपने-2’ को बनाने की घोषणा कुछ दिन पहले ही सनी देओल ने की थी. हालांकि सनी अपनी इस फिल्म की घोषणा के बाद कोरोना ग्रस्त हो गए. लेकिन ‘अपने-2’ के निर्माण की घोषणा करते हुए सनी ने कहा था कि इस फिल्म में उनके पिता धर्मेन्द्र के साथ भाई बॉबी तो पहले की तरह होंगे ही. साथ ही उनके बेटे करण देओल भी पहली बार हम सबके साथ काम करेंगे. यानी तीन पीढ़ियां एक साथ आएंगी.

यूं करण इससे पहले पिछले वर्ष फिल्म ‘पल पल दिलके पास’ से फिल्मों में बतौर हीरो पदार्पण कर चुके हैं. लेकिन उनकी यह पहली फिल्म सफल नहीं हो सकी. जबकि सन 2007 में प्रदर्शित ‘अपने’ हिट फिल्म थी. इसलिए ‘अपने-2’ से पूरे देओल परिवार को बहुत उम्मीदें हैं. लेकिन धर्मेन्द्र को ‘अपने-2’ से एक ऐसी खुशी मिली है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

50 साल बाद पूरा हो रहा है धर्मेन्द्र का सपना असल में ‘अपने-2’ से धर्मेन्द्र का एक वह सपना पूरे होने जा रहा है, जो उन्होंने करीब 50 साल पहले देखा था. अपने उस सपने के बारे में धर्मेन्द्र ने मुझे करीब दो बरस पहले भी बताया था और आज भी. धर्मेन्द्र बताते हैं, "जब मैं फिल्मों में आया तो पृथ्वीराज कपूर जी और राज कपूर को साथ काम करता देख बहुत खुश होता था. बाद में शम्मी कपूर और शशि कपूर भी फिल्मों में आ गए और राज कपूर के बेटे रणधीर और ऋषि भी. तब मैं सोचता था कि काश भविष्य में मेरी ज़िंदगी में भी वह दिन आए जब मैं अपने बेटों और पोतों के साथ काम करूं. मैं काफी दिनों तक यह सपना देखता रहा. लेकिन बाद में मैंने सब भगवान पर छोड़ दिया कि इंसान के हाथ में कुछ नहीं है. यह तो सब कुदरत के हाथ में है. लेकिन समय बदला और मैंने सनी और बॉबी दोनों के साथ काम किया. अब जब मेरा पोता करण भी फिल्मों में आ रहा है तो शायद अब उसके साथ भी काम करके मैं अपना वह सपना पूरा कर लूं जो मैंने राज कपूर की ‘कल आज और कल’ फिल्म को देखते हुए देखा था. जिसमें पृथ्वीराज, राज कपूर और रणधीर कपूर- दादा, पिता और पोते ने साथ काम किया था."

फिल्म ‘अपने-2’ की शूटिंग जल्द शुरू होगी. फिल्म के फ्लोर पर जाने से पहले ही इसे दिवाली 2021 में रिलीज करने की घोषणा भी कर दी गई है. ‘अपने’ की तरह ही ‘अपने-2’ का निर्देशन भी अनिल शर्मा करेंगे. अनिल ‘अपने’ से पहले भी सनी देओल के साथ एक सुपर हिट फिल्म ‘गदर’ दे चुके हैं.

60 साल का सफर तय कर चुके हैं फिल्मों में

धर्मेंद्र के लिए सन् 2020 का यह साल यूं भी काफी अहम है. क्योंकि इस साल धर्मेंद्र को फिल्मों में काम करते हुए 60 साल पूरे हो गए हैं. धर्मेंद्र की पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ सन् 1960 में आई थी. तब से अब तक धर्मेंद्र लगभग 250 फिल्मों में काम कर चुके हैं. धर्मेंद्र ने इतने बरसों में कभी रोमांटिक, कभी एक्शन और कभी कॉमेडी भूमिकाएं करके दुनिया को बता दिया कि वह सभी भूमिकाओं में फिट हैं. उनके लंबे करियर में एक से एक हिट, एक से एक यादगार फिल्म है. जिनमें शोला और शबनम, अनपढ़, हकीकत, फूल और पत्थर, दिल ने फिर याद किया, बहारें फिर भी आएंगी, अनुपमा, मेरे हमदम मेरे दोस्त, आंखें, सत्यकाम, प्यार ही प्यार, आया सावन झूम के, जीवन मृत्यु, इश्क़ पर ज़ोर नहीं, नया ज़माना, मेरा गांव मेरा देश, सीता और गीता, समाधि, राजा जानी, यादों की बारात, फाल्गुन, कहानी किस्मत की, जुगनू, ब्लैक मेल, लोफ़र, झील के उस पार, ज्वार भाटा, रेशम की डोरी, दोस्त, प्रतिज्ञा, एक महल हो सपनों का, चरस, ड्रीम गर्ल, धर्मवीर, चाचा भतीजा, आज़ाद, दिल्लगी, कर्तव्य, गजब, बगावत, राजपूत, नौकर बीवी का, राज तिलक, गुलामी, सल्तनत, हुकूमत, बंटवारा, लाइफ इन ए मेट्रो और यमला पगला दीवाना जैसे बहुत से नाम हैं. जिनमें शोले और चुपके चुपके को तो सबसे ऊपर रखा जा सकता है.

कई बेहतरीन निर्देशकों के साथ किया काम

धर्मेन्द्र को जहां अपने करियर में एक से एक शानदार भूमिकाएं मिलीं वहां वह इस मामले में भी काफी भाग्यशाली रहे कि उन्होंने भारतीय सिनेमा के कई बड़े और मशहूर निर्देशकों के साथ काम किया. पहला ब्रेक उन्हें अर्जुन हिंगोरानी ने दिया था. आगे चलकर उनके साथ तो धर्मेंद्र ने कई फिल्में की हीं. साथ ही बिमल रॉय, ऋषिकेश मुखर्जी, सत्येन बॉस, चेतन आनंद, से लेकर रामानन्द सागर, ओ पी रल्हन, राज खोसला, असितसेन, कमाल अमरोही, रमेश सिप्पी, प्रमोद चक्रवर्ती, मनमोहन देसाई, बी आर चोपड़ा, यश चोपड़ा, नासिर हुसैन, प्रकाश मेहरा, बासु चटर्जी, जेपी दत्ता और अनिल शर्मा तक कितने ही जाने माने फ़िल्मकारों के साथ धर्मेंद्र ने काम किया.

इधर नायिकाओं की बात करें तो धर्मेंद्र ने मीना कुमारी, वैजयंती माला, वहीदा रहमान, नूतन, शर्मिला टैगोर, आशा पारिख, सायरा बानो, मुमताज़, ज़ीनत अमान, जया भादुड़ी, रीना रॉय, डिम्पल कपाड़िया, अनीता राज और श्रीदेवी सहित अपने दौर की लगभग सभी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है. लेकिन हेमा मालिनी के साथ इनकी जोड़ी सर्वाधिक लोकप्रिय और सुपर हिट रही. यही कारण है कि धर्मेंद्र-हेमा ने कुल 42 फिल्मों में साथ काम करके एक अद्धभुत रिकॉर्ड बनाया है. जो बाद में धर्मेंद्र की जीवन संगिनी भी बनीं. आज भी इस खूबसूरत जोड़ी की मिसाल दी जाती है.

आज भी बने रहते हैं तरो ताजा

धर्मेन्द्र की एक खास बात यह भी है कि वह अपनी इस उम्र में भी तरो ताजा रहते हैं. हालांकि धर्मेन्द्र अपने गुस्से के लिए भी मशहूर हैं. उन्हें गुस्सा भी जल्द आ जाता है. लेकिन उनका गुस्सा एक बबूले की तरह है. फिर धर्मेन्द्र अक्सर खुश रहने वाले और हंसी मज़ाक करने वाले इंसान हैं. पिछले कुछ बरसों से तो वह जिस तरह शायरी लिख रहे हैं, वह उनका एक नया सभी के सामने ला रही है. उधर सबसे बड़ी बात यह है कि बरसों फिल्मों और मुंबई जैसे महानगर की चकाचौंध में ज़िंदगी जीने के बाद भी धर्मेंद्र का मन अक्सर गांव की ओर दौड़ता है. प्रकृति और गांव की अपनी सौंधी मिट्टी से धर्मेंद्र को इतना प्यार है कि उनका जब भी मन करता है तब वह कभी पंजाब के अपने गांव चले जाते हैं तो कभी अपने फार्म हाउस पर.

धर्मेन्द्र बातचीत में बताते हैं, "अपने फार्म हाउस पर जाकर मेरा बचपन लौट आता है. मैं वहां बत्तखों, मुर्गियों, जानवरों के साथ खेलता हूं. मुझे यह सब करके बहुत मज़ा आता है. फिर मैंने यह भी देखा है जब भी मेरे कदम डगमगाते हैं, कच्चे रास्तों की धूल मुझे भटकने से बचा लेती है."

धर्मेन्द्र के जन्म दिन पर उन्हें बधाई देने के साथ हम कामना करेंगे वह ऐसे ही स्वस्थ और तरोताजा रहें, बरसों हम सब के साथ बने रहें और आगे भी ऐसे ही फिल्में करते रहें. साथ ही ऐसे ही हंसते-खिलखिलाते रहें. कोई शक नहीं उनकी मुस्कान आज भी सभी का दिल जीत लेती है.

लेखक से ट्विटर पर जुड़ने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/pradeepsardana  और फेसबुक पर जुड़ने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/pradeep.sardana.1  

नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

View More

ओपिनियन

Sponsored Links by Taboola
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h

टॉप हेडलाइंस

जम्मू-कश्मीर के बर्फीले इलाकों में 30 से 35 आतंकी एक्टिव, एजेंसियों के अलर्ट के बाद सेना का ऑपरेशन शुरू
जम्मू-कश्मीर के बर्फीले इलाकों में 30 से 35 आतंकी एक्टिव, एजेंसियों के अलर्ट के बाद सेना का ऑपरेशन शुरू
देवभूमि में अवैध कब्जों पर धामी सरकार का बुलडोजर एक्शन, 10 हजार एकड़ जमीन करवाई अतिक्रमण मुक्त
देवभूमि में अवैध कब्जों पर धामी सरकार का बुलडोजर एक्शन, 10 हजार एकड़ जमीन करवाई अतिक्रमण मुक्त
'कैबिनेट से पूछे बिना PMO ने खत्म किया मनरेगा', राहुल गांधी बोले- नोटबंदी जैसा विनाशकारी फैसला
'कैबिनेट से पूछे बिना PMO ने खत्म किया मनरेगा', राहुल गांधी बोले- नोटबंदी जैसा विनाशकारी फैसला
गौतम गंभीर से छिनेगी कुर्सी! BCCI ने टेस्ट में इस दिग्गज को दिया कोचिंग का ऑफर; आई हैरान करने वाली रिपोर्ट
गौतम गंभीर से छिनेगी कुर्सी! BCCI ने टेस्ट में इस दिग्गज को दिया कोचिंग का ऑफर; आई हैरान करने वाली रिपोर्ट
ABP Premium

वीडियोज

Bollywood News: सलमान खान का 60वां जन्मदिन, फार्महाउस में बॉलीवुड और क्रिकेट सितारों के साथ किया सेलिब्रेशन (27.12.2025)
2026 में Banking Sector का बड़ा धमाका | Government Banks का नया merger plan | Paisa Live
UP SIR News :UP में 3 करोड़ वोटर के नाम कटने पर बोले Arun Rajbhar | SIR Controversy | ECI
UP SIR News : Yogi Adityanath का दावा कटेंगे 4 करोड़ वोट Sandeep ने बता दिया पीछे का पूरा सच !
UP SIR News : यूपी में कौन काट रहा है Yogi का वोट, योगी के वोटचोरी वाले आरोप का सच क्या ?

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
जम्मू-कश्मीर के बर्फीले इलाकों में 30 से 35 आतंकी एक्टिव, एजेंसियों के अलर्ट के बाद सेना का ऑपरेशन शुरू
जम्मू-कश्मीर के बर्फीले इलाकों में 30 से 35 आतंकी एक्टिव, एजेंसियों के अलर्ट के बाद सेना का ऑपरेशन शुरू
देवभूमि में अवैध कब्जों पर धामी सरकार का बुलडोजर एक्शन, 10 हजार एकड़ जमीन करवाई अतिक्रमण मुक्त
देवभूमि में अवैध कब्जों पर धामी सरकार का बुलडोजर एक्शन, 10 हजार एकड़ जमीन करवाई अतिक्रमण मुक्त
'कैबिनेट से पूछे बिना PMO ने खत्म किया मनरेगा', राहुल गांधी बोले- नोटबंदी जैसा विनाशकारी फैसला
'कैबिनेट से पूछे बिना PMO ने खत्म किया मनरेगा', राहुल गांधी बोले- नोटबंदी जैसा विनाशकारी फैसला
गौतम गंभीर से छिनेगी कुर्सी! BCCI ने टेस्ट में इस दिग्गज को दिया कोचिंग का ऑफर; आई हैरान करने वाली रिपोर्ट
गौतम गंभीर से छिनेगी कुर्सी! BCCI ने टेस्ट में इस दिग्गज को दिया कोचिंग का ऑफर; आई हैरान करने वाली रिपोर्ट
कितनी है रणबीर और रणवीर की फीस? इमरान खान ने किया बड़ा खुलासा, जानकर चौंक जाएंगे आप!
कितनी है रणबीर और रणवीर की फीस? इमरान खान ने किया बड़ा खुलासा
Rule Change: आधार से कार की कीमतों तक, 1 जनवरी 2026 से होंगे कई बड़े बदलाव, जानें आप पर क्या होगा असर
आधार से लेकर कार की कीमतों तक 1 जनवरी 2026 से होंगे कई बड़े बदलाव, जानें आप पर क्या होगा असर
नौकरी के साथ पढ़ाई का मौका, IGNOU ऑनलाइन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स
नौकरी के साथ पढ़ाई का मौका, IGNOU ऑनलाइन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स
न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर ट्राई करें एगलेस बनाना केक, कम शुगर में देगा आपको फेस्टिव टेस्ट
न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर ट्राई करें एगलेस बनाना केक, कम शुगर में देगा आपको फेस्टिव टेस्ट
Embed widget