डिजायर और बलेनो नहीं बल्कि इस कार ने विदेशों में गाड़े झंड़े, इतने यूनिट्स की हुई सेल, जानें डिटेल्स
फॉक्सवैगन वर्टुस एक्सपोर्ट के मामले में अव्वल स्थान पर रही है. पिछले महीने इस कार की 6349 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया है जो सालाना 191.10 फीसदी की बढ़ोतरी है.

Volkswagen Virtus: कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) की सबसे सुरक्षित कार वर्टुस मानी जाती है. इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी प्राप्त है. वहीं अब इस कार ने भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी तहलका मचा दिया है. इस कार को विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है. फॉक्सवैगन वर्टुस (Volkswagen Virtus) ने मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) और मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) जैसी गाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है.
पहले नंबर पर रही ये कार
दरअसल, रस्लेन की रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने फॉक्सवैगन वर्टुस एक्सपोर्ट के मामले में अव्वल स्थान पर रही है. पिछले महीने इस कार की 6349 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया है जो सालाना 191.10 फीसदी की बढ़ोतरी है. वहीं जून 2023 में कंपनी की इस कार की केवल 2181 यूनिट्स ही एक्सपोर्ट हुई थी.
मारुति सुजुकी बलेनो रही इस पोजिशन पर
मारुति सुजुकी बलेनो की बात करें तो एक्सपोर्ट के मामले में मारुति सुजुकी बलेनो पांचवे स्थान पर रही है. पिछले महीने मारुति सुजुकी बलेनो की 4645 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है जो करीब 46 फीसदी की बढ़ोतरी है. वहीं दूसरे स्थान पर निसान सनी रही है. निसान सनी ने पिछले महीने करीब 110 फीसदी की सालान बढ़ोतरी की है और इसकी करीब 5970 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया है.
फॉक्सवैगन वर्टुस में क्या है खास
फॉक्सवैगन की इस कार में 1498 सीसी का इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 147 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 178 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इसके अलावा इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल जाता है. कंपनी के अनुसार ये कार करीब 20.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है. वहीं इसे ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी प्राप्त है.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फॉक्सवैगन वर्टुस की एक्स शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये से शुरू होकर 19.41 लाख रुपये तक जाती है. वहीं बाजार में यह कार मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है.
यह भी पढ़ें: Best 125cc Bikes: इन 125 सीसी बाइक्स के दीवाने हैं लोग, माइलेज भी है जबरदस्त, जानें कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























