Upcoming Tata SUVs: टाटा मोटर्स लाने वाली है 8 नई एसयूवी, जानिए कब होंगी लॉन्च
टाटा मोटर्स 2024-25 में हैरियर और सफारी एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च करेगी. कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में हैरियर ईवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को शोकेस किया था.

Tata Motors: टाटा मोटर्स फिलहाल भारत की तीसरी सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल निर्माता कंपनी है. कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में लगभग 80 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है. अपनी बिक्री को और बढ़ाने के लिए कंपनी देश में आईसीई और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ कई नई एसयूवी की एक रेंज पूरी लॉन्च करने वाली है. अगले 2 सालों में कंपनी 8 नई एसयूवी लाने वाली हैं, आइए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.
आगामी टाटा एसयूवी
टाटा मोटर्स, नेक्सन फेसलिफ्ट को अगस्त-सितंबर 2023 में लॉन्च करेगी. जबकि नई हैरियर इस साल दिवाली 2023 से पहले, नई सफ़ारी वित्त वर्ष 2023-24 खत्म होने के पहले, पंच ईवी 2023 के अंत तक, जबकि कर्व एसयूवी कूप 2024 की शुरुआत में, हैरियर ईवी 2024-25 तक, सफारी ईवी 2024-25 तक और सिएरा 2025 में लॉन्च होगी.
मिलेगा नया इंजन
कंपनी इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले नेक्सन, हैरियर और सफारी एसयूवी को भारी अपडेट के साथ लॉन्च करने वाली है. इन तीनों एसयूवी को नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डिजाइन में बड़े बदलाव और अधिक एडवांस इंटीरियर देखने को मिलेगा. नेक्सन में नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जबकि हैरियर और सफारी में 170bhp पॉवर जेनरेट करने वाला नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा.
पंच ईवी
कंपनी इस साल के अंत तक पंच माइक्रो एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च करेगी. यह ALFA मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जिसे इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के लिए काफी अपडेट किया गया है. पंच ईवी में कंपनी का ज़िपट्रॉन पावरट्रेन मिलेगा, जिसमें फ्रंट व्हील्स ड्राइव के साथ परमानेंट सिंक्रोनस मोटर के साथ लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक मिलेगा.
टाटा कर्व
टाटा मोटर्स, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा को टक्कर देने के लिए एक मिड साइज एसयूवी कर्व को 2024 की पहली छमाही में लॉन्च करेगी. इसमें इलेक्ट्रिक बैटरी पैक, टर्बो पेट्रोल इंजन, डीजल इंजन और फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट सहित कई पावरट्रेन विकल्प मिलेंगे.
हैरियर और सफारी ईवी
टाटा मोटर्स 2024-25 में हैरियर और सफारी एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च करेगी. कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में हैरियर ईवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को शोकेस किया था, जिसे कंपनी के नए GEN 2 (सिग्मा) आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा. जबकि कंपनी सिएरा लाइफस्टाइल एसयूवी को 2025 में लॉन्च करेगी, जिसे इलेक्ट्रिक और पेट्रोल पावरट्रेन विकल्पों के साथ लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें :- भारत में आने वाली हैं 5 नई सेडान कारें, देखिए पूरी लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























