Upcoming Cars: हो जाइए तैयार, 2023 में आएंगी मारूति की ये कारें, महिंद्रा भी लाने वाली नई एसयूवी
Upcoming SUVs: महिंद्रा अपनी बेहद लोकप्रिय ऑफ रोड एसयूवी थार का 5 डोर वर्जन अगले साल लाने वाली है. इस कार की लंबाई मौजूदा थार से अधिक होगी और इसमें स्पेस भी अधिक मिलेगा.

Upcoming Cars in India 2023: मारुति सुजुकी देश में लगातार आक्रामक रणनीति पर काम कर रही है और यह सिलसिला अगले साल भी जारी रहने वाला है. कंपनी 2023 में 3 नए यूटिलिटी व्हीकल्स लॉन्च करेगी. इसके साथ ही ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा का सीएनजी वर्जन भी देखने को मिल सकता है.
कंपनी लाएगी नई एमपीवी
मारुति सुजुकी अगस्त 2023 तक देश में दो नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. वहीं कंपनी अगले साल त्योहारी सीजन तक देश में टोयोटा की नई इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित एक नई एमपीवी पेश करेगी. साथ ही कंपनी 2023 ऑटो एक्सपो में कोडनेम YTB और 5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल SUV को भी पेश करने वाली है.
मारुति एसयूवी कूप को बलेनो क्रॉस के नाम से बाजार में आने की खबर है, जो कि कंपनी के हल्के वजन वाले HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी. नई SUV कूप की स्टाइलिंग Futuro-e कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगी, जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. इस नए मॉडल में बलेनो हैचबैक जैसे इंटीरियर और फीचर्स मिलेंगे. साथ ही कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 1.0-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा. साथ ही एक 1.2L डुअलजेट पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिल सकता है.
जिम्नी होगी पेश
2023 ऑटो एक्सपो में 5-डोर मारुति जिम्नी का ग्लोबल डेब्यू होगा. यह कार 3-रो वर्जन में वैकल्पिक रूप में साइड फेसिंग जंप सीटों के साथ 5 और 7-सीट लेआउट में पेश किए जाने की उम्मीद है. इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा. जिसमें टू-व्हील-ड्राइव हाई (2H) और फोर-व्हील-ड्राइव हाई (4H) का विकल्प मिलेगा. यह कार बेहतरीन ऑफ रोडिंग क्षमताओं से लैस होगी.
मारूति एमपीवी
यह मारुति सुजुकी का सबसे महंगा मॉडल होगा, जो कि टोयोटा की इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी पर आधारित होगा और इसे अगले साल त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च किया जाएगा. टोयोटा, मारूति को इनोवा हाईक्रॉस की आपूर्ति करेगी, जिसमें बाजार में लॉन्च करने से पहले मारुति कुछ बदलाव करेगी. विशिष्ट परिवर्तन प्राप्त होंगे. यह मजबूत हाइब्रिड तकनीक से लैस होगी.
महिंद्रा 5 डोर थार
महिंद्रा अपनी बेहद लोकप्रिय ऑफ रोड एसयूवी थार का 5 डोर वर्जन अगले साल लाने वाली है. इस कार की लंबाई मौजूदा थार से अधिक होगी और इसमें स्पेस भी अधिक मिलेगा. लेकिन इसका पावरट्रेन इसके मौजूदा मॉडल के समान ही रहेगा. इस कार की भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग जारी है, जिसे कई बार स्पॉट किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें :- टोयोटा ने जारी किया ग्रैंड हाईलैंडर एसयूवी का टीजर, जानिए क्या होगी इसकी खासियत और किससे है मुकाबला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























