Hero की इस बाइक ने बिक्री के मामले में तोड़े सारे रिकॉर्ड! Shine और Activa को मिला ये नंबर
Two Wheelers Sales Report 2025: बिक्री की लिस्ट में दूसरा नंबर होंडा शाइन का है, जिसने 15.86 फीसदी सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1 लाख 68 हजार 290 यूनिट टू-व्हीलर्स की बिक्री की है.

Two Wheelers Sales Report: भारतीय ग्राहकों के बीच टू-व्हीलर्स काफी पॉपुलर हैं. यही वजह है कि देश में इन वाहनों की खूब बिक्री होती है. भारत में टू-व्हीलर्स की जब भी बात आती है तो टॉप पर एक नाम Hero Splendor का आता है. हीरो स्प्लेंडर ने एक बार फिर टॉप पोजीशन हासिल की है. पिछले महीने यानी जनवरी 2025 की बिक्री के आंकड़े देंखे तो टॉप लिस्ट पर हीरो स्प्लेंडर का नाम है.
पिछले महीने कितनी यूनिट सेल की
इस दौरान हीरो स्प्लेंडर ने 1.69 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2 लाख 59 हजार 431 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की. वहीं इससे ठीक 1 साल पहले यानी जनवरी 2024 में यह आंकड़ा 2 लाख 55 हजार 122 यूनिट था. आइए जानते हैं कि इस रेस में दूसरे टू-व्हीलर्स को क्या स्थान मिला है.
बिक्री की लिस्ट में दूसरा नंबर होंडा शाइन का है, जिसने 15.86 फीसदी सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1 लाख 68 हजार 290 यूनिट टू-व्हीलर्स की बिक्री की है. तीसरे नंबर पर होंडा एक्टिवा का नाम है.
तीसरे और चौथे नंबर पर कौन?
होंडा एक्टिवा ने 4 फीसदी सालाना गिरावट के साथ कुल 1 लाख 66 हजार 739 स्कूटर की बिक्री की है. चौथे नंबर पर टीवीएस जूपिटर का नाम है. टीवीएस जूपिटर ने 45.30 फीसदी सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1 लाख 7 हजार 847 यूनिट स्कूटर की बिक्री की.
पांचवे नंबर पर बिक्री के मामले में बजाज पल्सर है. इस बाइक ने 19.24 फीसदी गिरावट के साथ कुल 1 लाख 4 हजार 81 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की है. जबकि छठे नंबर पर बिक्री की लिस्ट में हीरो एचएफ डीलक्स का नाम है. हीरो एचएफ डीलक्स ने कुल 62 हजार 233 यूनिट मोटरसाइकिल सेल हैं. इसके अलावा सातवें नंबर पर सुजुकी एक्सेस का नाम है. सुजुकी एक्सेस ने 1.44 परसेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 54 हजार 587 यूनिट स्कूटर की बिक्री की.
यह भी पढ़ें:-
Bajaj Pulsar NS125 अब नए अवतार में, जानें नई दिल्ली में क्या है इस बाइक की कीमत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















