फुल टैंक में चलती है 600 KM, स्पोर्ट्स बाइक के दीवानों के लिए बेस्ट है TVS Raider, जानें कीमत
TVS Raider 125 Bike: टीवीएस रेडर में ब्रेकिंग के लिए डिस्क और ड्रम ब्रेक का यूज किया गया है, जिसे आप 8 अलग कलर में खरीद सकते हैं. यह बाइक 123 किलोग्राम वजन के साथ आती है.

TVS Raider 125 Sales Report: भारतीय बाजार में टीवीएस के टू-व्हीलर्स की अलग ही डिमांड देखने को मिलती है. टीवीएस की Raider बाइक स्टाइलिश डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स से लैस है. किफायती कीमत और शानदार माइलेज वाली TVS Raider की काफी अच्छी है. आइए इस बाइक की सेल्स रिपोर्ट, कीमत और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं.
पिछले महीने यानी अप्रैल 2025 में टीवीएस की इस बाइक को कुल 43 हजार से ज्यादा लोगों ने खरीदा है. हालांकि पिछले साल की तुलना में बिक्री में गिरावट आई है. इसकी कीमत की बात करें तो यह 87 हजार रुपये से शुरू होकर 1 लाख 3 हजार रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. टीवीएस रेडर बाइक कई वेरिएंट्स में मौजूद है.
टीवीएस रेडर बाइक की पावर और माइलेज
TVS Raider 125 में 124.8 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 11.38 पीएस की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इसके साथ ही यह बाइक 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है. बाइक 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ सकती है. इसके माइलेज की बात की जाए तो रेडर 125 को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बाइक 60 से 65 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है. इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.
बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स
टीवीएस रेडर 125 के टैंक को फुल कराने पर 600 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है. बाइक में 5-इंच TFT डिस्प्ले मिलता है. इसमें राइडिंग मोड्स, स्पीड, फ्यूल लेवल जैसे इन्फॉर्मेंशन के लिए जरूरी है. इसके अलावा LED हेडलाइट, यूएसबी चार्जर और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
टीवीएस रेडर में ब्रेकिंग के लिए डिस्क और ड्रम ब्रेक का यूज किया गया है, जिसे आप 8 अलग कलर में खरीद सकते हैं. यह बाइक 123 किलोग्राम वजन के साथ आती है. साथ ही यह युवा और बुजुर्ग दोनों राइडर्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें:-
आज करोड़ों का कार कलेक्शन, लेकिन विराट कोहली की पहली कार कौन-सी थी? खुद किया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















