GST कट के बाद Toyota Fortuner का कौन-सा वैरिएंट मिलेगा सबसे सस्ता? खरीदने से पहले जानें
Toyota Fortuner Price Reduction: जीएसटी कटौती के बाद टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसे पॉपुलर मॉडल को खरीदना पहले से आसान हो गया है. आइए जानते हैं कि किस वैरिएंट को खरीदने में ज्यादा फायदा होगा?

केंद्र सरकार ने फेस्टिव सीजन से पहले लोगों को जीएसटी कटौती का बड़ा तोहफा दिया है. नई जीएसटी दरें 22 सितंबर, 2025 से पूरे भारत में लागू कर दी जाएंगी. ऐसे में सभी कार निर्माता कंपनियों ने अपनी गाड़ी की कीमतों में भी कटौती की है. टोयोटा मोटर्स भी अपने ग्राहकों को जीएसटी कटौती का पूरा फायदा देने के लिए तैयार है.
जीएसटी कटौती के बाद टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसे पॉपुलर मॉडल को खरीदना पहले से आसान हो गया है. दरअसल, टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत में 3.49 लाख रुपये की कटौती गई है. आइए जानते हैं कि टोयोटा फॉर्च्यूनर के किस वैरिएंट पर कितनी छूट मिलने वाली है. पहले फॉर्च्यूनर पर 50% (28% GST + 22% सेस) टैक्स लगता था, जो कि जीएसटी कटौती के बाद अब एक समान 40% कर दिया गया है.
किस वैरिएंट पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट?
Toyota Fortuner के 4X2 MT Petrol वैरिएंट की कीमत पहले 36.05 लाख रुपये थी, जिसे घटाकर अब 33.65 हजार रुपये कर दिया गया है. इस तरह इस वैरिएंट पर कुल 2.40 लाख रुपये की छूट मिल रही है. सबसे ज्यादा फॉर्च्यूनर के GRS वैरिएंट पर छूट मिल रही है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 52.34 लाख रुपये है, जिसे घटाकर 48.85 लाख रुपये तक कर दिया गया है. यानी आपको इस मॉडल पर 3.49 लाख रुपये का फायदा होने वाला है.
टोयोटा मोटर्स का क्या कहना?
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट वेरिंदर वाधवा ने कहा,“हम भारत सरकार का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने यह ऐतिहासिक कदम उठाया. GST 2.0 से ग्राहकों को कार खरीदना आसान होगा और ऑटो इंडस्ट्री में भरोसा भी मजबूत होगा. त्योहारों के सीजन में यह बदलाव डिमांड को और तेजी देगा. टोयोटा हमेशा से पारदर्शी और कस्टमर-फर्स्ट पॉलिसी पर काम करती है, और इसीलिए GST कटौती का पूरा फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
GST कटौती के बाद 62 हजार रुपये तक सस्ती मिलेगी Maruti Celerio, यहां जानिए पूरा हिसाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























