Top 5 cars sold in July 2021: जुलाई में इन गाड़ियों की हुई जमकर बिक्री, वेटिंग पीरियड आठ महीनों तक पहुंचा
कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश का ऑटो सेक्टर फिर से रफ्तार पकड़ रहा है. लोग अब कार खरीदने में फिर से दिलचस्पी दिखाने लगे हैं

Top 5 cars sold in July 2021: कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश का ऑटो सेक्टर फिर से रफ्तार पकड़ रहा है. लोग अब कार खरीदने में फिर से दिलचस्पी दिखाने लगे हैं. जुलाई महीने में वाहनों की काफी बिक्री हुई है. भारी डिमांड के चलते कुछ वाहनों का वेटिंग पीरियड 8 महीने तक पहुंच गया है. हम आपको बता रहे हैं कि जुलाई में किन गाड़ियों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है.
Maruti Wagon R:
- जुलाई महीने में इस कार की 22,836 यूनिट्स बिकी हैं. पिछले साल जुलाई में इस कार के 13,515 यूनिट्स बिक थे यानी इस बार बिक्र 69% अधिक हुई है. .
- ये कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट्स में आती है. इसके इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम चल रहा है.
- कीमत: 4.80 लाख से 6.33 लाख रुपये.
Maruti Swift
- इस कार की जुलाई महीने में 18,434 यूनिट्स बिकी है. पिछले साल जुलाई में सिर्फ 10,173 यूनिट्स ही बिकी थीं. इस बार बिक्री में 81% की ग्रोथ हुई है.
- इस साल स्विफ्ट के नए फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में उतारा गया है.
- कीमत: 5.81 लाख से 8.56 लाख रुपये.
Maruti Baleno:
- जुलाई महीने में इस कार के कुल 14,729 यूनिट्स बिकी हैं जो कि पिछले साल के जुलाई महीने के 11,575 यूनिट्स के मुकाबले 27% ज्यादा है.
- कंपनी इस कार की बिक्री अपने NEXA डीलरशिप के माध्यम से करती है.
- कीमत: 5.98 लाख से 9.30 लाख रुपये.
Maruti Ertiga:
- 7-सीटर कार अर्टिगा एमपीवी सेग्मेंट में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार है.
- जुलाई महीने में इस कार के कुल 13,434 यूनिट्स बिके जो कि पिछले साल के 8,504 यूनिट्स के मुकाबले 58% ज्यादा है.
- इस कार का वेटिंग पीरियड कुछ शहरों में 10 महीनों तक पहुंच गया है.
- खास तौर से सीएनजी वेरिएंट की डिमांड आसमान छू रही है.
- कीमत: 7.81 लाख से 10.59 लाख रुपये.
Hyundai Creta
- हुंडई क्रेटा जुलाई महीने में टॉप 5 की सूची में शामिल इकलौती गैर मारुति सुजुकी कार है.
- जुलाई महीने में इसके कुल 13,000 यूनिट्स बिकी हैं. जो कि पिछले साल के 11,549 यूनिट्स के मुकाबले 13% ज्यादा है.
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी के लिए कुछ शहरों में वेटिंग पीरियड 8 महीनों तक पहुंच गया है.
- कीमत: 10.16 लाख से 17.87 लाख रुपये.
यह भी पढ़ें:
जुलाई में पैसेंजर व्हीकल्स की होलसेल बिक्री में हुआ 45 फीसदी का इजाफा, SIAM ने जारी किए आंकड़े
सरकार का बड़ा फैसला! अब इन वाहनों को नहीं पड़ेगी परमिट की जरूरत, आसानी से कर सकेंगे कॉमर्शियल यूज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















