Best Mileage Bikes: अपने शानदार माइलेज की वजह से दिलों पर राज करती हैं ये बाइक, देखें लिस्ट
Mileage bike: मार्केट में बेहतर माइलेज बाइक के विकल्प उपलब्ध हैं. जिनमें बजाज सीटी 100, होंडा स्प्लेंडर 125, टीवीएस की टीवीएस रेडॉन और हीरो स्प्लेंडर प्लस BS6 जैसे ऑप्शन पर भी विचार किया जा सकता है.

Best Mileage Bikes in India: अगर आपका ज्यादातर काम बाइक से ही होता है और पेट्रोल की कीमतों ऊंची कीमतों की वजह से आपका जेब खर्च बढ़ गया है. तो हम यहां शानदार माइलेज वाली कुछ बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन पर आप विचार कर सकते हैं.
बजाज प्लेटिना 100
देश में बजाज प्लेटिना 100 बाइक सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक की लिस्ट में शामिल है और इसकी वजह है इस बाइक का शानदार माइलेज. जो प्रति लीटर लगभग 70 किलोमीटर तक का है. इस बाइक में 102cc का फोर-स्ट्रोक डीटीएस-आई सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. जो 5.8kw की पावर और 8.3nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे 4-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
बजाज सीटी110 एक्स
बजाज की दूसरी बाइक बजाज सीटी110 एक्स भी बेहतर माइलेज के लिए एक शानदार विकल्प है. कंपनी अपनी इस बाइक के लिए भी 70 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल के माइलेज का दवा करती है. इस बाइक में 115.45cc सिंगल सिलेंडर इंजन मौजूद है, जो 8.6ps की पावर और 9.81nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसे 4-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
टीवीएस स्पोर्ट
टीवीएस की टीवीएस स्पोर्ट बाइक भी माइलेज के मामले में शानदार बाइक है. कंपनी इस बाइक के 70 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल का दावा करती है. इस बाइक में 109.7cc का BS6 इंजन उपलब्ध है जो 8.18 BHP की पावर और 8.7Nm का टॉर्क देता है. ये बाइक 61,577 रुपये एक्स शोरूम की कीमत में उपलब्ध है.
ये बाइक भी देती हैं अच्छा माइलेज
इन बाइक के अलावा भी मार्केट में बेहतर माइलेज बाइक के विकल्प उपलब्ध हैं. जिनमें बजाज की सीटी 100, होंडा स्प्लेंडर 125, टीवीएस की टीवीएस रेडियन और हीरो स्प्लेंडर प्लस BS6 जैसे ऑप्शन पर भी विचार किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :- फेसलिफ्ट वर्जन में लॉन्च हुई हुंडई की ग्रैंड आई 10 निओस, जानिए क्या मिला है अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























