एक्सप्लोरर
Tesla Showroom: टेस्ला भारत में देगी दस्तक,15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा पहला शोरूम, जानें क्या होगा खास
Tesla First Showroom In India: इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला अब आधिकारिक रूप से भारत में एंट्री करने जा रही है. कंपनी 15 जुलाई को मुंबई में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर शुरू करेगी.आइए डिटेल्स जानते हैं.

Tesla का भारत में खुलेगा पहला शोरूम
Source : social media
दुनिया की जानी-मानी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) अब भारत में कदम रखने को पूरी तरह तैयार है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला 15 जुलाई 2025 को मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है. यह शोरूम एक "एक्सपीरियंस सेंटर" होगा, जहां लोग टेस्ला की गाड़ियां देख सकेंगे और उनकी टेस्ट ड्राइव भी ले पाएंगे. यह कदम भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट के लिए एक बड़ा और अहम मौका साबित हो सकता है.
कहां खुलेगा शोरूम, क्या-क्या मिलेगा?
- टेस्ला का पहला शोरूम भारत में मुंबई में खुलेगा. यह शोरूम कंपनी ने एक प्रीमियम जगह पर लीज पर लिया है. यह सिर्फ कारों को दिखाने की जगह नहीं होगी, बल्कि इसे एक प्रीमियम एक्सपीरियंस सेंटर के तौर पर तैयार किया गया है, जहां ग्राहक टेस्ला की तकनीक को करीब से समझ सकेंगे.
- इस शोरूम में ग्राहक टेस्ला की गाड़ियां सामने से देख और समझ सकेंगे, इंटरएक्टिव डिस्प्ले और तकनीकी जानकारी ले सकेंगे,
- कार की टेस्ट ड्राइव ले पाएंगे और टेस्ला की चार्जिंग टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का डेमो भी देख सकेंगे.
भारत में टेस्ला की तैयारी
- टेस्ला के CEO एलन मस्क की अगुवाई में कंपनी काफी समय से भारत में कदम रखने की तैयारी कर रही थी.
- इसी साल मार्च में, टेस्ला ने मुंबई में शोरूम के लिए जगह तय कर ली थी और इसके बाद से ही कंपनी ने भारत में नए कर्मचारियों की भर्ती भी शुरू कर दी है.
- टेस्ला अब दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में भी जगह तलाश रही है, ताकि भारत में अपना नेटवर्क तेजी से फैला सके.
भारत के EV बाजार को टेस्ला से मिलेगी नई रफ्तार
- टेस्ला की भारत में एंट्री से इलेक्ट्रिक कार बाजार में कंपटीशन शुरू हो जाएगी. अब तक जहां टाटा, महिंद्रा, MG और BYD जैसी कंपनियाँ सक्रिय थीं, वहीं टेस्ला के आने से बाजार में ग्लोबल ब्रांड की टेक्नोलॉजी, स्टाइल और परफॉर्मेंस का नया स्तर देखने को मिलेगा.
- इससे ग्राहक EV को केवल सस्ता और किफायती वाहन नहीं, बल्कि एक प्रेमियम और स्मार्ट विकल्प के रूप में देखने लगेंगे. टेस्ला की मौजूदगी से भारत का EV मार्केट पहले से कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
Source: IOCL























