एक्सप्लोरर
भारत में खुलने जा रहा है Tesla का पहला चार्जिंग स्टेशन, लॉन्च डेट आई सामने, जानें कब होगा शुरू
Tesla Charging Station In India: टेस्ला ने भारत में अपने पहले चार्जिंग स्टेशन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी का ये पहला चार्जिंग स्टेशन मुंबई के वन बीकेसी (One BKC) में जल्द ही शुरू होगा.

मुंबई में खुलेगा Tesla का पहला चार्जिंग स्टेशन
Source : SOCIAL MEDIA
दुनिया की जानी-मानी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में अपना पहला चार्जिंग स्टेशन लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. ये सुपरचार्जिंग स्टेशन मुंबई के वन बीकेसी (One BKC) में स्थित होगा और 4 अगस्त 2025, सोमवार से आधिकारिक रूप से शुरू किया जाएगा.
चार्जिंग स्टेशन में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
- टेस्ला के इस पहले चार्जिंग स्टेशन पर ग्राहकों को फास्ट चार्जिंग और रेगुलर चार्जिंग दोनों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. स्टेशन पर कुल चार V4 सुपरचार्जिंग स्टॉल लगाए गए हैं, जो 250kW तक की हाई-स्पीड DC चार्जिंग देने में सक्षम होंगे. इस सुपरचार्जिंग सुविधा के लिए ग्राहकों को 24 प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा. इसके अलावा, वहां पर चार AC डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल भी मौजूद रहेंगे. ये स्टॉल 11kW तक की चार्जिंग स्पीड देंगे और इनकी चार्जिंग दर 14 प्रति यूनिट तय की गई है.
चार्जिंग टेक्नोलॉजी की खास बातें क्या हैं?
- टेस्ला ने जानकारी दी है कि मुंबई का ये स्टेशन, भारत में बनने वाले आठ सुपरचार्जिंग स्टेशनों में से पहला होगा. इस स्टेशन में लगे V4 सुपरचार्जर इतने तेज हैं कि Tesla Model Y महज 15 मिनट में लगभग 267 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. ये दूरी इतनी है कि आप मुंबई एयरपोर्ट से गेटवे ऑफ इंडिया तक पांच बार आ-जा सकते हैं. टेस्ला के सुपरचार्जर का 99.95% अपटाइम रहता है, जिसका मतलब है कि ये लगभग हर समय काम करने के लिए तैयार रहते हैं. इसके अलावा, टेस्ला की कारें चार्जिंग से पहले स्मार्ट तरीके से अपनी बैटरी को प्री-कंडीशन कर लेती हैं, जिससे चार्जिंग स्पीड और भी बेहतर हो जाती है.
टेस्ला का डिजाइन स्टूडियो भी भारत में हुआ लॉन्च
- चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत के साथ ही टेस्ला ने भारत में अपना डिजाइन स्टूडियो भी लॉन्च कर दिया है. इस सुविधा के जरिए अब ग्राहक देश के किसी भी हिस्से से ऑनलाइन अपनी कार को कस्टमाइज कर सकते हैं और बुकिंग कर सकते हैं. फिलहाल, टेस्ला ने अपनी लोकप्रिय SUV Model Y की बुकिंग शुरू कर दी है. इसकी डिलीवरी पहले मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम जैसे प्रमुख शहरों में दी जाएगी. इन शहरों में डिलीवरी की शुरुआत Q3 2025, यानी जुलाई से सितंबर के बीच की जाएगी. ग्राहक Tesla मोबाइल ऐप के माध्यम से न केवल अपनी कार की बुकिंग और डिलीवरी की स्थिति देख सकेंगे, बल्कि वे चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन, चार्जिंग की प्रोग्रेस और पेमेंट डिटेल्स भी एक ही जगह पर ट्रैक कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: 45 हजार के Hero Vida VX2 स्कूटर की खूब हो रही सेल, रेंज से लेकर फीचर्स तक जानिए सब
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















