एक्सप्लोरर
60 हजार की डाउन पेमेंट पर Tata Punch खरीदें तो कितनी EMI बनेगी? यहां जान लीजिए हर डिटेल
Tata Punch on EMI: टाटा पंच के प्योर पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 6.66 लाख रुपये है. इस कार को खरीदने के लिए आपको बैंक से 5.99 लाख रुपये का लोन मिलेगा. आइए डिटेल जानते हैं.

कितनी EMI पर मिल जाएगी Tata Punch?
Source : Tata Motors
Tata Punch इंडियन मार्केट में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर कारों की लिस्ट में शामिल है. इसके साथ ही गाड़ी को बजट-फ्रेंडली कार भी कहा जा सकता है. इस कार की कीमत सात लाख रुपये की रेंज में है. वहीं ऐसा जरूरी नहीं है कि इस कार को खरीदने के लिए एक बार में पूरी पेमेंट करना जरूरी हो.
टाटा की ये गाड़ी कार लोन लेकर भी घर लाई जा सकती है. इसके लिए आपको हर महीने कुछ हजार रुपये EMI के रूप में बैंक में जमा करने होंगे.
कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Tata Punch?
- टाटा पंच के प्योर पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 6.66 लाख रुपये है. इस कार को खरीदने के लिए आपको बैंक से 5.99 लाख रुपये का लोन मिलेगा. कार लोन की अमाउंट इस बात पर निर्भर करती है कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना बेहतर है. इस लोन पर लगने वाली ब्याज दर के मुताबिक आपको हर महीने एक तय अमाउंट EMI के रूप में बैंक में जा करनी होगी.
- टाटा पंच के इस पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने के लिए 60 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी. पंच की खरीद पर अगर बैंक 9.8 फीसदी की ब्याज लगाती है और ये लोन आप चार साल के लिए लेते हैं तो हर महीने 15,326 रुपये की EMI जमा करनी होगी.
जानिए क्या रहेगा EMI का हिसाब?
- अगर यही लोन आप पांच साल के लिए लेते हैं तो 9.8 फीसदी की ब्याज पर हर महीने करीब 12,828 रुपये किस्त के रूप में जमा करने होंगे. टाटा पंच की कीमत में देश के अलग-अलग राज्यों में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है.
- टाटा पंच पर मिलने वाले लोन की अमाउंट भी अलग हो सकती है. कार लोन पर लगने वाली ब्याज दर में अंतर होने पर ईएमआई के आंकड़ों में भी अंतर हो सकता है. कार लोन लेने से पहले सभी तरह की जानकारी लेना जरूरी है.
यह भी पढ़ें:-
Skoda की सबसे सस्ती कार कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी? जानिए EMI का पूरा हिसाब
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















