एक्सप्लोरर
Tata Nexon से Hyundai Venue तक: 24km माइलेज और ADAS वाली इन SUV की बढ़ी डिमांड
Sub 4m SUV Sales: अगस्त 2025 में Tata Nexon, Maruti Brezza, Fronx, Punch और Hyundai Venue की बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं. आइए जानें किस SUV की डिमांड बढ़ी और किसकी बिक्री गिरी.

Sub 4m SUV सेगमेंट में टॉप पर बरकरार है Tata Nexon
Source : SOCIAL MEDIA
भारत में कॉम्पैक्ट SUV यानी Sub 4m SUVs ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं. ये गाड़ियां किफायती कीमत, अच्छे फीचर्स और बेहतर माइलेज के कारण ज्यादा खरीदी जाती हैं. इस सेगमेंट में Tata Nexon से लेकर Hyundai Venue जैसी कई पॉपुलर गाड़ियां मौजूद हैं. हालांकि, अगस्त 2025 के आंकड़े बताते हैं कि इस सेगमेंट में कुछ गाड़ियों की बिक्री बढ़ी है तो कुछ में भारी गिरावट आई है. आइए बिक्री के आंकड़े पर एक नजर डालते हैं.
टॉप पर बरकरार है Tata Nexon
- अगस्त 2025 में Tata Nexon इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही. इसे पिछले महीने 14,004 ग्राहकों ने खरीदा. अगस्त 2024 की तुलना में इसमें 14% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. Nexon की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,99,990 है. इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और ADAS सेफ्टी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग दिए गए हैं. खास बात ये है कि CNG वेरिएंट का माइलेज 24 km/kg तक का है.
दूसरे नंबर पर रही Maruti Brezza
- बिक्री के मामले में Maruti Brezza दूसरे नंबर पर रही. अगस्त 2025 में इसे 13,620 ग्राहकों ने खरीदा. हालांकि, पिछले साल अगस्त 2024 में यह संख्या 19,190 यूनिट थी. यानी इस साल इसमें 29% की गिरावट देखी गई है.
तीसरे स्थान पर Maruti Fronx
- कूप-स्टाइल डिजाइन वाली Maruti Fronx को अगस्त 2025 में 12,422 ग्राहकों ने खरीदा. अगस्त 2024 में इसकी बिक्री 12,387 यूनिट थी. यानी इसमें मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Tata Punch और Punch EV का हाल
- पिछले महीने Tata Punch और Punch EV की बिक्री में बड़ी गिरावट आई. अगस्त 2025 में कुल 10,704 यूनिट बिकीं, जबकि अगस्त 2024 में यह संख्या 15,643 यूनिट थी. यानी इसमें 31% की कमी दर्ज की गई है.
Hyundai Venue: टॉप-5 में बनी रही
- Hyundai Venue की बिक्री में गिरावट जरूर आई, लेकिन यह अब भी टॉप-5 की लिस्ट में शामिल रही. अगस्त 2025 में इसे 8,109 ग्राहकों ने खरीदा, जबकि अगस्त 2024 में यह संख्या 9,085 यूनिट थी. यानी इसमें 10% की गिरावट आई है.
अगस्त 2025 में SUVs की बिक्री रिपोर्ट
- अगस्त 2025 में SUV बिक्री के आंकड़ों में Kia Sonet की 7,741 यूनिट, Mahindra XUV 3XO की 5,521 यूनिट, Hyundai Exter की 5,061 यूनिट, Skoda Kylaq की 3,099 यूनिट, Toyota Taisor की 2,683 यूनिट, Nissan Magnite की 1,384 यूनिट, Renault Kiger की 910 यूनिट, Maruti Jimny की 603 यूनिट और Kia Syros की 308 यूनिट बिकीं.
ये भी पढ़ें: GST कटौती के बाद अब कितनी रह गई Honda Amaze की कीमत? जानिए किन गाड़ियों को देती है टक्कर
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















