Tata Nexon EV Max Dark Edition: नेक्सन मैक्स का ये नया मॉडल आपका दिल जीत लेगा, ‘देखते ही करने लगेंगे खरीदने की तैयारी’
Upcoming Tata Nexon EV Max Dark Edition: टाटा नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन की लॉन्चिंग के बाद, इसका मुकाबला एमजी की इलेक्ट्रिक कार जेडएस और हुंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना से होगा.

Tata Electric Car: एक के बाद एक सुरक्षित कारों की पेशकश करने वाली देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स, जल्द ही अपनी नेक्सन मैक्स इलेक्ट्रिक कार को डार्क एडिशन में पेश करने की तैयारी कर रही है. घरेलू बाजार में इस कार का मुकाबला एमजी और हुंडई की कारों से होगा.
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन लुक
इस कार के डिजाइन की बात करें तो, इस स्पोर्टी डिजाइन वाली कार में मस्कुलर बोनट के साथ एक ब्लैक-आउट ग्रिल, एंटीना, रियर विंडो वाइपर के साथ डिफॉगर भी दिया गया है. इसके अलावा इस कार में तीन ड्राइविंग मोड (सिटी, इको और स्पोर्ट) दिए गए हैं. इस कार में नए फ्रंट सीट, ऑटो फोल्डेड ORVM और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.
पावरट्रेन
इस इलेक्ट्रिक कार में टाटा ने 40.5kWh की बैटरी लगाई है, जो कार को 128.7bhp की मैक्सिमम पावर और 245Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. ये कार 9.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है. वहीं, सिंगल चार्ज पर ये कार 437 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है.
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स फीचर्स
इस कार के फीचर्स की बात करें तो, इसमें 7.0-इंच का टचस्क्रीन जिसके फिजिकल बटन और नॉब्स को हटाकर टच-इंटरफेस लगाया गया है. इसमें पहले एसी वेंट के नीचे छह बटन और दो रोटरी नॉब थे. इसके अलावा केबिन में नीले हाइलाइट्स, ऑफ-व्हाइट अपहोल्स्ट्री और ग्लॉस ब्लैक पैनल के साथ ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
कीमत
अनुमान के मुताबिक, इस कार को लगभग 17 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन कंपनी की तरफ से इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.
इनसे होगा मुकाबला
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन की लॉन्चिंग के बाद, इसका मुकाबला एमजी की इलेक्ट्रिक कार जेडएस और हुंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना से होगा.
यह भी पढ़ें- Upcoming Ducati Electric Bike: डुकाटी जल्द लॉन्च कर सकती है अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, जानें किन खास फीचर्स से होगी लैस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















