Tata Nexon EV हुई लॉन्च, कीमत 13.99 लाख से शुरू, जानें इसकी खूबियां
टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV, Nexon EV को लॉन्च कर दिया है. फुल चार्ज में यह 312 km की दूरी तय करेगी

नई दिल्ली: देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV को लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि इस लॉन्च के अवसर पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के साथ रतन टाटा भी मौजूद थे. आइये जानते हैं नई Nexon EV की कीमत, फीचर्स और परफॉरमेंस के बारे में.
कीमत और वेरिएंट
Tata Nexon EV को तीन वेरियंट XM, XZ+ और XZ+ LUX में उतारा गया है. इसकी कीमत 13.99 लाख रुपये रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये तक जाती है. कीमत उम्मीद से थोड़ी ज्यादा है. नई Nexon EV का असली मुकाबला एमजी मोटर की ZS EV से होगा. कंपनी ने इसमें जिपट्रॉन (Ziptron) टेक्नॉलाजी को शामिल किया है.
312 km की दूरी तय करेगी
Tata की नई Nexon EV में 30.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक लगी है जोकि कार के फ्लोर के नीचे है. इसकी मदद से गाड़ी का बॉडी रोल कम होता है और परफॉरमेंस काफी बेहतर मिलती है. इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 129PS की पावर और 245Nm का टॉर्क देती है. 0-100 सेकंड्स में यह कार 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ लेती है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 312 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी. कंपनी ने Nexon EV को 10 लाख किमी तक टेस्ट किया है. इसमें दो ड्राइव मोड्स मिलते हैं.
इसमें फ़ास्ट चार्ज की सुविधा मिलती है, इसमें लगी बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. जबकि स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से बैटरी को 20 फीसदी से 100 फीसदी तक चार्ज करने में करीब 8 घंटे का समय लगता है. इस गाड़ी का कर्ब वेट 1400 किलोग्राम है.
35 कनेक्टेड कार फीचर
नई Nexon EV में कंपनी ने 35 एडवांस्ड कनेक्टेड फीचर्स को शामिल किया है. इसके अलावा आलावा सेफ्टी का भी इसमें खास ध्यान रखा गया है. लुक्स में मामले में Nexon EV बिलकुल वैसी ही है जैसी पेट्रोल Nexon है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























