क्या आपके बजट में फिट रहेगी Tata Harrier EV? गाड़ी की कीमतें जारी, देखें प्राइस लिस्ट
Tata Harrier EV: टाटा हैरियर कंपनी की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है. गाड़ी को पांच वेरिएंट्स और दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है. आइए टाटा हैरियर ईवी के फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Tata Harrier EV Features: टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर 2025 में Tata Harrier EV को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह SUV टाटा की सबसे प्रीमियम ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश है, जो EV मार्केट में Hyundai Ioniq 5, Mahindra XUV 9e और BYD Atto 3 जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है.
वेरिएंट और कीमत
टाटा हैरियर EV को पांच वेरिएंट्स और दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमतें 21.49 लाख से 27.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं. वेरिएंट वाइज कीमतें कुछ इस प्रकार हैं- Adventure 65 (65kWh) 21.49 लाख, Adventure S 65 21.99 लाख, Fearless+ 65 23.99 लाख, Fearless+ 75 24.99 लाख और Empowered 75 27.49 लाख. टॉप वेरिएंट Empowered AWD की कीमत फिलहाल घोषित नहीं की गई है. इसके साथ AC फास्ट चार्जर और Installation Charges अलग से लिया जाएगा.
कैसा है डिजाइन?
बात करें डिजाइन की, तो Harrier EV में फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ Harrier DNA भी बरकरार है. इसमें नई EV स्टाइल फ्रंट ग्रिल, ‘EV’ बैजिंग, 19-इंच एयरो अलॉय व्हील्स, और टेलगेट पर ‘Harrier.EV’ लेटरिंग मिलती है. साथ ही इसमें Stealth Edition भी पेश किया गया है, जिसमें अंदर-बाहर ब्लैक-आउट डिजाइन एलिमेंट्स हैं. SUV Empowered Oxide, Nainital Nocturne, Pristine White और Pure Grey जैसे चार कलर्स में आती है. इसका डायमेंशन स्टैंडर्ड हैरियर से 2 मिमी लंबा और 22 मिमी ऊंचा है.
इंटीरियर और फीचर्स
इंटीरियर और फीचर्स की बात करें, तो Harrier EV में 14.53-इंच Samsung QLED टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 502 लीटर से 999 लीटर तक एक्सपैंडेबल बूट स्पेस मिलता है. इसमें 360° कैमरा, बिल्ट-इन डैशकैम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, Boss Mode, JBL 10-स्पीकर सिस्टम (Dolby Atmos के साथ), पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और Tata TiDAL कनेक्टेड सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं. Drive Pay फीचर भी दिया गया है, जो चार्जिंग और FASTag पेमेंट को मोबाइल के बिना संभव बनाता है.
बैटरी और परफॉर्मेंस
बैटरी और परफॉर्मेंस के मामले में Harrier EV दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है-65kWh RWD (238hp) जो लगभग 500KM MIDC रेंज देती है और 75kWh AWD (313hp, 504Nm टॉर्क) जिसमें 627KM तक की MIDC रेंज मिलती है. रियल वर्ल्ड में इनकी रेंज-440–470KM और 480–505KM के बीच रहती है. बूस्ट मोड में यह SUV 0 से 100km/h की स्पीड केवल 6.3 सेकंड में पकड़ सकती है. 7.2kW AC चार्जर से SUV को 10.7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, जबकि 120kW DC फास्ट चार्जर से बैटरी 25 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज हो जाती है.
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी और ड्राइविंग टेक में Harrier EV Level 2 ADAS तकनीक के साथ आती है, जो भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर ट्यून की गई है. इसमें 6 से 7 एयरबैग्स, Autonomous Park Assist, Drift Mode, Summon Mode, Off-Road Assist, Transparent Mode और 540° कैमरा व्यू जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























