एक्सप्लोरर
Skoda की सबसे सस्ती SUV की खूब हो रही सेल, 5-स्टार सेफ्टी वाली गाड़ी की क्या है कीमत?
Skoda Kylaq जून 2025 की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कॉम्पेक्ट एसयूवी की लिस्ट में शामिल है. इस गाड़ी की कीमत 7 लाख 89 हजार रुपये है. आइए इसकी खासियत के बारे में जानते हैं.

Skoda की सबसे सस्ती SUV की खूब हो रही सेल
Source : Skoda Motors
भारतीय बाजार में स्कोडा की एंट्री लेवल Kylaq एसयूवी को मिडिल क्लास ग्राहकों के बीच अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसकी डिमांड का अंदाजा आप जून 2025 के बिक्री आंकड़ों से लगा सकते हैं. पिछले महीने इस एसयूवी को 3,196 नए ग्राहकों ने खरीदा है.
Skoda Kylaq जून 2025 की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कॉम्पेक्ट एसयूवी की लिस्ट में शामिल है. आइए इस गाड़ी की कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं.
Skoda Kylaq की कीमत
- स्कोडा Kylaq को 8.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लाया गया है. इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 14 लाख रुपये तक जाती है.
- स्कोडा Kylaq की प्राइस-रेंज में मारुति ब्रेजा से लेकर टाटा नेक्सन और किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO जैसी कार भी आती हैं.
- स्कोडा की ये नई कार पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक इन सभी वेरिएंट्स में मार्केट में मौजूद है.
- स्कोडा Kylaq में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा मिलता है. गाड़ी में लगे इस इंजन से 113 bhp की पावर मिलती है और 179 Nm का टॉर्क जनरेट होता है
- Skoda Kylaq के माइलेज की बात करें, तो यह SUV मैनुअल मोड में 19.68 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक मोड में 19.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक की फ्यूल एफिशिएंसी ऑफर करती है.
Skoda Kylaq का इंजन और फीचर्स
- स्कोडा की इस कार के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर लगा मिलता है. इसी इंजन का इस्तेमाल स्कोडा Kushaq में भी किया गया है.
- स्कोडा Kylaq मॉडर्न सॉलिड डिजाइन के साथ आई है. इस गाड़ी में एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स लगी हैं. कार में डुअल-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ और क्रूज कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है.
- कार में 10.1-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का फीचर भी शामिल है.
- गाड़ी में 446 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है, जिसे 1,265 लीटर तक एक्सपेंड किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:-
Hero Splendor Plus vs Bajaj Platina: किस बाइक में मिलता है ज्यादा माइलेज? जानिए कीमत और फीचर्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















