क्या है Skoda की सबसे सस्ती SUV की कीमत? जानिए क्या रहेगा मंथली EMI का हिसाब
Skoda Kylaq SUV: स्कोडा काइलैक को पिछले महीने कुल 3,377 लोगों ने खरीदा है. ये आंकड़ा जून 2025 में बिकी SUV की कुल 3,196 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर मामूली बढ़ोतरी को दर्शाता है.

इंडियन मार्केट में स्कोडा की कारों को खूब पसंद किया जाता है. स्कोटा मोटर्स ने पिछले साल के अंत में Kylaq को लॉन्च किया था, जिसकी डिमांड काफी बढ़ गई है. Skoda Kylaq एक बजट-फ्रेंडली कार है.अगर आप इस स्कोडा काइलाक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार फुल पेमेंट न करके इस कार को फाइनेंस भी करा सकते हैं.
Skoda Kylaq को 8.25 लाख रुपये की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत के साथ लाया गया था. इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 14 लाख रुपये तक जाती है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे स्कोडा की इस कार को डाउन पेमेंट और EMI पर खरीद सकते हैं. स्कोडा काइलैक को पिछले महीने कुल 3,377 लोगों ने खरीदा है. ये आंकड़ा जून 2025 में बिकी इस SUV की कुल 3196 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर आई मामूली बढ़ोतरी को दर्शाता है.
कितनी डाउन पेमेंट पर आपकी हो जाएगी Skoda Kylaq?
- Skoda Kylaq के बेस मॉडल क्लासिक की ऑन-रोड कीमत 9.19 लाख रुपये है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको 8.27 लाख रुपये का कार लोन मिल जाएगा. बैंक से मिलने वाले लोन की कीमत आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है.
- स्कोडा Kylaq खरीदने के लिए आपको करीब 50 हजार रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे. अगर आप ये कार खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9.8 फीसदी का ब्याज लगाती है तो इसके लिए आपको हर महीने करीब 21,971 रुपये की EMI बैंक में जमा करनी होगी.
हर महीने देनी होगी कितनी किस्त?
अगर आप स्कोडा की ये कार खरीदने के लिए पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 9.8 फीसदी ब्याज दर से हर महीने 18,390 रुपये की EMI जमा करनी होगी. स्कोडा Kylaq खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 16 हजार रुपये की किस्त 72 महीनों तक जमा करनी होंगी.
इस एसयूवी के लिए सात साल के लिए लोन लेने पर 9.8 फीसदी की ब्याज से 14.346 रुपये EMI के जमा किए जाएंगे. स्कोडा Kylaq खरीदने के लिए लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंकों की पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें:-
Lamborghini ने लॉन्च की अब तक की सबसे तेज सुपरकार, जानें कीमत और फीचर्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















