Discount on Honda Elevate: इस महीने होंडा एलिवेट की खरीद पर कर सकते हैं तगड़ी बचत, जल्दी उठाएं मौके का फायदा
होंडा एलिवेट एसयूवी का अपने सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसे मॉडल्स से होता है.

Honda Elevate: चुनिंदा होंडा कार इंडिया डीलरशिप इस महीने अपने मॉडल्स की रेंज पर भारी छूट की पेशकश कर रही हैं. इन लाभों के तहत ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के रूप में फायदे मिल सकते हैं. पहली बार होंडा एलिवेट मिड-साइज एसयूवी को डिस्काउंट के साथ पेश किया जा रहा है.
कितना मिल रहा है डिस्काउंट
मार्च 2024 में एलिवेट एसयूवी को खरीदने वाले ग्राहकों को 50,000 का कैश डिस्काउंट मिल सकता है. यह बेनिफिट्स विभिन्न कारकों पर निर्भर करेंगे, जिसमें कार का कलर, वेरिएंट, शहर और अन्य कई कारण शामिल हैं. होंडा एलिवेट में 1.5-लीटर I-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है, जो छह-स्पीड मैनुअल यूनिट या CVT यूनिट के साथ उपलब्ध है. इस मॉडल को चार अलग-अलग वेरिएंट्स और 10 कलर ऑप्शंस में चुना जा सकता है. इस साल की शुरुआत में एलिवेट की कीमतों में 58,000 रुपये तक की बढ़त की गई थी.
फीचर्स
होंडा एलिवेट में फीचर्स के तौर पर वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस फोन चार्जर और एक सनरूफ समेत ढेर सारे फीचर्स शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेन वॉच असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी एसिस्ट, एक रियर पार्किंग कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीपिंग एसिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटोमेटिक हाई-बीम असिस्ट शामिल हैं. इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 11.58 लाख रुपये से 16.20 लाख रुपये के बीच है.
किससे होता है मुकाबला
होंडा एलिवेट एसयूवी का अपने सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस जैसे मॉडल्स से होता है. इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा लीडर है, जिसे हाल ही में फेसलिफ्ट अपडेट मिला है.
यह भी पढ़ें -
भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है विनफास्ट VF3, टियागो ईवी से होगा मुकाबला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















