खत्म हुआ इंतजार! मार्केट में लॉन्च हुई आपकी फेवरेट नई Hunter 350 बाइक, यहां जानें डिटेल्स
Royal Enfield Hunter 350 Launched: रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोस्ट-अवेटेड अपडेटेड हंटर 350 को लॉन्च कर दिया है. इसमें 3 नए कलर ऑप्शन रियो व्हाइट, टोक्यो ब्लैक और लंदन रेड को शामिल किया गया है.

Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोस्ट अवेटेड 2025 हंटर 350 को आखिरकार लॉन्च कर दिया है. इस नए मॉडल में तीन नए कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं - रियो व्हाइट, टोक्यो ब्लैक, और लंदन रेड. इसके अलावा, रेबेल ब्लू, डैपर ग्रे और फैक्ट्री ब्लैक कलर पहले से ही उपलब्ध हैं.
अगर आप इस शानदार बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो कंपनी की डीलरशिप और ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है. कीमत की बात करें तो, नई हंटर 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये रखी गई है.
दमदार पावरट्रेन से लैस नई हंटर 350
नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में आपको मिलेगा 349cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन. ये इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बाइक को एक 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस देता है. इस पावरफुल इंजन के साथ, हंटर 350 हर सड़क पर अपनी मजबूती और स्टाइल का जलवा बिखेरने के लिए तैयार है.
फ्यूल टैंक और सस्पेंशन डिटेल्स
नई हंटर 350 में दिया गया है 13 लीटर का फ्यूल टैंक, जो लंबी दूरी के सफर के लिए बेहतरीन है. सस्पेंशन की बात करें तो, फ्रंट में 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. मोटरसाइकिल का ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिमी, व्हीलबेस 1,370 मिमी, और वजन 181 किलोग्राम है. ये सभी फीचर्स मिलकर इस बाइक को मजबूत और स्टेबल बनाते हैं.
रॉयल एनफील्ड 350 के फीचर्स
रॉयल एनफील्ड ने नई हंटर 350 में कई बेहतरीन फीचर्स शामिल किए हैं. इसमें आपको मिलेगा डुअल-चैनल ABS, 300mm फ्रंट डिस्क ब्रेक (ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग कैलीपर के साथ) और 270mm रियर डिस्क ब्रेक (सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलीपर के साथ). इसके अलावा, बाइक में डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टाइप-सी यूएसबी फास्ट चार्जर जैसी मॉडर्न सुविधाएं भी मौजूद हैं, जो राइडिंग को और भी कंफर्टेबल बनाती हैं.
नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को कंपनी ने तीन वैरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसमें बेस वैरिएंट की कीमत 1.50 लाख रुपये, मिड वैरिएंट की कीमत 1.77 लाख रुपये और टॉप वैरिएंट की कीमत 1.82 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) रखी गई है, जिससे ग्राहक अपनी पसंद और बजट के अनुसार बेस्ट मॉडल चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-
Mahindra जल्द लॉन्च करने वाली है नई SUV और सस्ती EV, Thar और XUV700 को भी मिलेगा नया लुक
Source: IOCL





















