करोड़ों का रोड टैक्स था बकाया, Rolls-Royce और Mercedes समेत ये लग्जरी कारें सीज
Luxury Car Seized in Mysore: मैसूर में रोड टैक्स चोरी के एक बड़े मामले में 5 लग्जरी कारों को जब्त किया गया है. इन वाहनों पर कुल मिलाकर करीब 4 करोड़ का रोड टैक्स बकाया था. आइए विस्तार से जानते हैं.

Rolls-Royce Seized in Mysore: मैसूर में परिवहन विभाग की एक विशेष टीम ने रोड टैक्स चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए 5 महंगी कारों को जब्त किया. दरअसल, इन वाहनों पर कुल मिलाकर करीब 4 करोड़ का रोड टैक्स बकाया था.
मैसूर में रोड टैक्स न चुकाने के आरोप में जब्त की गई कारों में एक Rolls-Royce, एक Porsche, एक Audi और दो Mercedes-Benz शामिल हैं. ये सभी गाड़ियां बेहद महंगी हैं और देश के अमीर वर्ग के बीच काफी लोकप्रिय मानी जाती हैं.
क्या है मामला ?
इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन पुडुचेरी में किया गया था. पुडुचेरी एक केंद्रशासित प्रदेश है, जहां रोड टैक्स की दरें अन्य राज्यों की तुलना में कम होती हैं. इसलिए अक्सर देखा जाता है कि महंगे वाहन के मालिक टैक्स बचाने के लिए वहां से रजिस्ट्रेशन कराते हैं.
कर्नाटक सरकार का पक्ष
कर्नाटक सरकार की ओर से मैसूर पश्चिम के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रामचंद्र सीएन ने स्पष्ट किया कि यदि कोई गाड़ी लंबे समय तक कर्नाटक में चलाई जा रही है, तो भले ही उसका रजिस्ट्रेशन किसी अन्य राज्य का हो, उसके मालिक को यहाँ की राज्य सरकार को एकमुश्त रोड टैक्स देना अनिवार्य है.
क्यों हुई कार्रवाई?
कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि विभाग को संदेह था कि इन हाई-एंड कारों का इस्तेमाल लंबे समय से कर्नाटक में हो रहा था, लेकिन उनका रोड टैक्स राज्य में जमा नहीं किया गया था. कई स्थानीय निवासी इन कारों का उपयोग कर रहे थे, जिन्हें पुडुचेरी में सिर्फ़ टैक्स बचाने के लिए पंजीकृत कराया गया था. हालांकि परिवहन अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई बाहरी राज्य की गाड़ी पर्यटन या अस्थायी प्रवास के लिए राज्य में आई है, तो उस पर यह नियम लागू नहीं होगा. ऐसे वाहनों को टैक्स नहीं देना पड़ता.
अब इन गाड़ियों के मालिकों को नकर्नाटक सरकार को लंबित रोड टैक्स का भुगतान करना होगा, साथ ही संभावित जुर्माना भी देना पड़ सकता है और इसके बाद ही वैध दस्तावेज दिखाने पर उन्हें अपनी गाड़ियां वापस मिलेंगी.
ये भी पढ़ें:-
Ola-Uber-Rapido में लगाकर इन बाइक्स से कमा सकते हैं खूब पैसे, इतने हजार से शुरू होती है कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















