भारत से कितनी सस्ती मिलती है दुबई में Rolls-Royce? कीमतों में अंतर जानकर रह जाएंगे हैरान
Rolls-Royce Price in Dubai: भारतीय बाजार में रोल्स-रॉयस की फैंटम, घोस्ट, स्पेक्ट्रे और कलिनन जैसी कई शानदार गाड़ियां मार्केट में उपलब्ध हैं. आइए दुबई में इनकी कीमत के बारे में जानते हैं.

Rolls Royce Price Comparison in Dubai and India: भारत समेत दुनियाभर में लग्जरी कारों को खूब पसंद किया जाता है. आज के समय में कई नई और दमदार गाड़ियों की लॉन्चिंग हो रही हैं. इन गाड़ियों की लिस्ट में लग्जरी कारों का नाम भी शामिल है. ये कारें भारत से लेकर दुबई तक काफी डिमांड में रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस रोल्स-रॉयस फैंटम की कीमत भारतीय बाजार में 10 ु करोड़ रुपये के करीब है. उस कार की कीमत दुबई के बाजार में कितनी है?
भारत में क्या है रोल्स-रॉयस की कीमत?
भारतीय बाजार में रोल्स-रॉयस गाड़ियों की बात करें, तो इस कंपनी की फैंटम, घोस्ट, स्पेक्ट्रे और कलिनन जैसी कई शानदार गाड़ियां मार्केट में उपलब्ध हैं. इन गाड़ियों की कीमत सात करोड़ रुपये से लेकर 11 करोड़ रुपये तक जाती है. वहीं इन गाड़ियों को कस्टमाइज कराने पर कीमत में इजाफा भी देखने को मिल सकता है.
रोल्स-रॉयस फैंटम की भारत में कीमत
रोल्स-रॉयस फैंटम भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं. इस लग्जरी कार में एक साथ पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं. इस कार में 6749 cc का इंजन लगा है, जिसके साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जुड़ा है. इस इंजन से 563 bhp की पावर और 900 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. रोल्स-रॉयस फैंटम की भारत में एक्स-शोरूम प्राइस 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होकर 10.48 करोड़ रुपये तक जाती है.
दुबई में रोल्स-रॉयस की कीमत
दुबई के बाजार में रोल्स-रॉयस फैंटम कूप का 2016 का मॉडल शामिल है. इस कार की दुबई में कीमत AED 1,650,000 है. इस कीमत को भारतीय करेंसी में बदलने पर ये प्राइस 3.77 करोड़ रुपये आती है.
देखा जाए तो भारत की तुलना में दुबई में गाड़ियां काफी सस्ती मिलती हैं. इसी वजह से इस अरब देश में टैक्सी में भी कई लग्जरी गाड़ियों जैसे बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर और मर्सिडीज का इस्तेमाल होते देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-
110 फीसदी से 15 फीसदी हुई इम्पोर्ट ड्यूटी, नई EV पॉलिसी लागू होने से ये मिलेंगे फायदे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















