Rolls-Royce Powerful Car: आज भारत में लॉन्च होने जा रही दुनिया की सबसे पावरफुल कार, जानिए गाड़ी के फीचर्स
Rolls Royce Black Badge Spectre: रोल्स-रॉयस भारत में एक लग्जरी ब्रांड के तौर पर काफी फेमस है. यही वजह है कि कई सेलेब्रिटीज और बिजनेसमैन अपने कार कलेक्शन में इस ब्रांड की कारों को शामिल करते हैं.

Rolls-Royce Black Badge Spectre Launching: भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लग्जरी कारों को खूब पसंद किया जाता है. जब भी लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी की बात की जाती है तो सबसे ऊपर रोल्स-रॉयस कंपनी का नाम आता है. रोल्स-रॉयस आज यानी 21 जून को भारत में अपनी सबसे पावरफुल कार Black Badge Spectre लॉन्च करने जा रही है.
रोल्स-रॉयस भारत में एक लग्जरी ब्रांड के तौर पर काफी फेमस है. यही वजह है कि कई सेलेब्रिटीज और बिजनेसमैन अपने कार कलेक्शन में इस ब्रांड की कारों को शामिल करते हैं. ब्लैक बैज स्पेक्ट्रे उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है, जोकि एक पावरफुल कार खरीदना चाहते हैं. कंपनी का दावा है कि ये अबतक के इतिहास में सबसे पावरफुल रोल्स-रॉयस है.
रोल्स-रॉयस की इस कार की पावर
Rolls-Royce Black Badge Spectre में 1075 एनएम का 4 फिगर टॉर्क आउटपुट मिलता है, जिसमें रिकॉर्ड 650 bhp की पावर है. यह 4.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. Rolls-Royce के चेसिस इंजीनियरों ने ड्राइवरों को Black Badge Spectre को जबरदस्त और सीमलेस परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया है. इस परफॉरमेंस के साथ भी एक बार चार्ज करने पर रोल्स-रॉयस की इस गाड़ी की रेंज 493 से 530 किमी के बीच है.
गाड़ी को करा सकते हैं कस्टमाइज
इस गाड़ी में Vapour Violet एक अट्रैक्टिव ब्लैक-पर्पल पेंट फिनिश मिलता है. गाड़ी में 5,500 स्टार्स से बना हुआ एक 'स्टारलिट' केबिन मिलता है, जिसे ऑटोमेकर इल्युमिनेटेड फेशिया कहता है. इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए पांच थीम हैं, जिसमें विविड ग्रेलो, नियॉन नाइट्स, सियान फ़ायर, अल्ट्रावॉयलेट और सिंथ वेव शामिल हैं. इस बीच, केबिन के अन्य हिस्सों को भी ड्राइवर की पसंद के अनुसार कस्टमाइज किया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोल्स-रॉयस की कारें कस्टमाइजेशन के लिए जानी जाती हैं. दुनिया की सबसे लग्जरी कारें बनाने का श्रेय बी रोल्स-रॉयस कंपनी को ही है.
यह भी पढ़ें:-
करोड़ों की लग्जरी कार से सफर करते हैं अजिंक्य रहाणे, जानिए गाड़ी के फीचर्स और पावर
Source: IOCL























