भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है 7-सीटर Renault Boreal, XUV700 और Harrier को देगी टक्कर
Renault Boreal: कंपनी की इस नई कार में पैनोरमिक सनरूफ, 19 इंच के अलॉय व्हील, रूफ बार और एल्यूमीनियम स्किड प्लेट जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए इस गाड़ी की डिटेल जानते हैं.

Renault ने एक नई एसयूपी Boreal पेश की है, जोकि ग्लोबल स्ट्रैटेजी के अहम हिस्से रूप के आई है. इसे ब्राजील और तु्र्किए में बनाया जाएगा. Renault Boreal को एक प्रीमियम एसयूवी के तौर पर पेश किया जाएगा, जिसमें मॉडर्न डिजाइन, केबिन स्पेस और लेटेस्ट टेक्नोल़ॉजी का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.
नई Renault Boreal आकर्षक डिजाइन और शानदार केबिन के साथ आएगी, जिसकी लंबाई 4.56 मीटर लंबी है, जोकि एक लंबी एसयूवी से भी बड़ी है, हालांकि यह हैरियर और XUV700 से बस थोड़ी ही छोटी है.
लंबाई और व्हीलबेस
Renault Boreal में बड़े DRL/हेडलैंप डिजाइन और लेयर्ड स्लैट्स वाली ग्रिल के साथ अनोखा डिजाइन मिलता है. Renault Boreal CMF प्लेटफॉर्म पर आधारित है और 2702 मिमी के व्हीलबेस के साथ डस्टर से भी बड़ी है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 213 मिमी है. नए मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई Renault Boreal की लंबाई 4.56 मीटर और व्हीलबेस 2.7 मीटर होगा.
Renault Boreal में मिलेंगे ये फीचर्स
Renault Boreal में एक पैनोरमिक सनरूफ, 19 इंच के अलॉय व्हील, रूफ बार और एल्यूमीनियम स्किड प्लेट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा गाड़ी के इंटीरियर में डुअल-स्क्रीन डैशबोर्ड सेटअप, साउंड सिस्टम, 48 कलर एंबिएंट लाइटिंग और स्मार्ट मेंटेनेंस ट्रैकिंग जैसे कनेक्टेड फीचर्स भी मौजूद हैं. कंपनी की अन्य एसयूवी की तुलना में इसका डिजाइन ज्यादा अट्रैक्ट्रिव है. साथ ही 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स हैं.
गाड़ी में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मसाज सीट फंक्शन और पावर्ड सीटें भी मौजूद हैं. अगर कीमत सही पेश की जाए तो Renault Boreal भारतीय बाजार के लिए सही साबित हो सकती है, जिसे नई डस्टर से ऊपर रखा जाएगा. इसके अलावा यह मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में टाटा हैरियर और महिंद्रा XUV700 जैसी कारों को टक्कर दे सकती है, क्योंकि केबिन के साथ-साथ इसका लुक भी काफी प्रीमियम है.
यह भी पढ़ें:-
दिल्ली या नोएडा, कहां सस्ती मिल जाएगी Toyota Hyryder SUV? जानिए डाउन पेमेंट का हिसाब
Source: IOCL





















