एक्सप्लोरर
Renault और Nissan की बड़ी तैयारी, इस साल लॉन्च होने जा रही एक से बढ़कर एक कारें, जानें डिटेल्स
Renault और Nissan भारत में 2026-2027 के दौरान कई नई कारें लॉन्च करने वाली हैं. जानिए Duster, Gravite और 7-सीटर SUV की पूरी जानकारी आसान भाषा में।

प्रतीकात्मक तस्वीर
Source : freepik
पिछले कुछ सालों में Renault और Nissan की ओर से भारत में बहुत ज्यादा नई कारें देखने को नहीं मिलीं. Renault ने जहां सिर्फ कुछ अपडेटेड मॉडल और स्पेशल एडिशन निकाले, वहीं Nissan की X-Trail ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाई. अब दोनों कंपनियों ने दोबारा भारत पर फोकस किया है और 2026 और 2027 में कई नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. इन कारों का मकसद मिडिल क्लास और फैमिली खरीदारों को ध्यान में रखना है.
Nissan Gravite से होगी नई शुरुआत
- Nissan 2026 की शुरुआत अपनी नई कार Nissan Gravite से करेगी. यह एक सब-4 मीटर 7-सीटर MPV होगी. माना जा रहा है कि यह Renault Triber पर आधारित होगी, लेकिन इसमें कुछ अलग डिजाइन बदलाव किए जाएंगे. सामने की तरफ बड़ी ग्रिल, मजबूत बंपर और नया लुक इसे Triber से अलग बनाएगा. यह कार उन लोगों के लिए होगी जो कम बजट में 7-सीटर विकल्प चाहते हैं.
नई जनरेशन Renault Duster की वापसी
- Renault अपनी पॉपुलर SUV Duster को 3rd जनरेशन में 26 जनवरी 2026 को पेश करेगी. यह नई Duster पहले से ज्यादा SUV जैसी दिखेगी और नए प्लेटफॉर्म पर बनी होगी. भारतीय मॉडल में खास DRL, बदला हुआ फ्रंट और पीछे जुड़ी हुई लाइट देखने को मिल सकती है. इसमें 1.0 और 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता है और आगे चलकर हाइब्रिड ऑप्शन भी आ सकता है.
Nissan Tekton और 7-सीटर SUV
- Renault Duster पर बेस्ड Nissan Tekton को भी 2026 में लॉन्च किया जाएगा. इसका डिजाइन Nissan स्टाइल में होगा, लेकिन इंजन और बाकी फीचर्स काफी हद तक Duster जैसे रहेंगे. इसके अलावा Renault और Nissan दोनों ही अपनी-अपनी 7-सीटर SUV भी लाने वाली हैं. Renault की 7-सीटर Duster में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं, जबकि Nissan इसका अपना अलग वर्जन पेश करेगी.
क्या बदलेगा मार्केट का खेल?
- इन सभी लॉन्च के साथ Renault और Nissan एक बार फिर भारतीय बाजार में मजबूती से वापसी करना चाहती हैं. अगर कीमत सही रही, तो ये कारें मिड-साइज SUV और MPV सेगमेंट में कड़ा मुकाबला दे सकती हैं.
यह भी पढ़ें:-
इस तारीख को लॉन्च होने जा रही Tata Punch Facelift, जानिए पहले से कितनी बदल जाएगी?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
आईपीएल 2026
बॉलीवुड
Advertisement
Source: IOCL

























