- दरअसल, इस कार को चीन में ‘रेड फ्लैग’ के नाम से भी जाना जाता है. 2019 में जब चीनी राष्ट्रपति भारत दौरे पर आए थे, तब भी यह कार उनके साथ थी. जानकारों का कहना है कि यह गाड़ी चीनी राष्ट्रपति के लिए काफी खास और महत्वपूर्ण है. इसी कार से अब पीएम मोदी अपने मौजूदा चीन दौरे पर सफर कर रहे हैं.
एक्सप्लोरर
PM मोदी के स्वागत के लिए चीन ने भेजी Hongqi Car, सेफ्टी में है बेमिसाल, जानिए इस लग्जरी कार की खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे पर उनके स्वागत के लिए Hongqi L5 लिमोजीन भेजी गई. ये वही कार है जिसका इस्तेमाल चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग करते हैं और जो चीन के राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है.

चीन में खास गाड़ी से ट्रैवल करते नजर आए PM मोदी
Source : social media
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब चीन पहुंचे तो उनका स्वागत कुछ अलग अंदाज में किया गया. दरअसल, वहां की सरकार ने उनके सफर के लिए एक खास लग्जरी लिमोजीन भेजी, जिसका नाम Hongqi L5 है. ये कार आम नहीं है क्योंकि इसी मॉडल का इस्तेमाल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी अपने आधिकारिक दौरों पर करते हैं. आइए इस लग्जरी कार की खासियत विस्तार से जानते हैं.
सिर्फ कार नहीं, चीन का गौरव है Hongqi
- Hongqi चीन के लिए सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गर्व और आत्मनिर्भरता की पहचान है. इसकी लंबाई लगभग 18 फीट और वजन करीब 3.1 टन है. इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है. Hongqi चीन का सबसे पुराना लग्जरी कार ब्रांड है, जिसकी शुरुआत साल 1958 में हुई थी. इसे FAW Group (First Automobile Works) बनाता है.
क्यों खास है Hongqi L5
- जब पीएम मोदी इस कार में बैठे तो यह एक कूटनीतिक संदेश भी था. यह सम्मान केवल खास मेहमानों को दिया जाता है और यह दिखाता है कि चीन अपनी राष्ट्रीय पहचान और लग्जरी क्षमता पर गर्व करता है. पहले चीन पश्चिमी देशों की लग्जरी कारों पर निर्भर था, लेकिन अब वह अपनी ही बनाई गाड़ियों से दुनिया को प्रभावित करना चाहता है. Hongqi को चीन उसी तरह पेश कर रहा है जैसे अमेरिका के पास Cadillac या ब्रिटेन के पास Rolls-Royce है. यह कार चीन के "Made in China" सपने का हिस्सा है, जो यह साबित करता है कि चीन केवल सस्ते सामान बनाने वाला देश नहीं, बल्कि लग्जरी और हाई-टेक प्रोडक्ट्स बनाने में भी सक्षम है.
Hongqi का इतिहास
- बता दें कि 1960 के दशक में माओ की परेड कार से लेकर आज शी जिनपिंग की ऑफिशियल गाड़ी तक, Hongqi हमेशा चीन की ताकत और आत्मविश्वास की झलक रही है. आज यह ब्रांड सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि यह साबित करता है कि इनोवेशन और लग्जरी के मामले में भी चीन दुनिया के बड़े देशों के साथ खड़ा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Bajaj की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी Pulsar, देखें किस मॉडल की कितनी हुई बिक्री
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























