Upcoming Nissan Cars: निसान भारत में लाने वाली है कई नई कारें, एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी होगा शामिल
निसान एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक भी तैयार कर रही है. यह CMF-AEV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. यह मॉडल रेनॉ के एंट्री-लेवल क्विड EV से इंस्पायर्ड होगा.

Nissan Motors: निसान फिलहाल भारतीय बाजार में मैग्नाइट सब-4 मीटर एसयूवी की बिक्री करती है. कंपनी 2024 में इस एसयूवी का एक अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा, निसान कुछ चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लेफ्ट-हैंड-ड्राइव मैग्नाइट का भारत से निर्यात भी शुरू करेगी. फिलहाल निसान के पास 2025 तक हमारे बाजार में कोई नया मॉडल लाने की योजना नहीं है. हालांकि, कंपनी की योजना 2025 में 2 नई एसयूवी, एक नई 1 एमपीवी और एक नई छोटी इलेक्ट्रिक कार लाने की है.
नई मिड साइज एसयूवी
निसान 2025 तक हमारे बाजार में एक नई मिड साइज एसयूवी को लॉन्च करेगी. नया मॉडल रेनॉ-निसान एलायंस के सीएमएफ-बी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा. सिर्फ प्लेटफॉर्म ही नहीं, यह मिड साइज एसयूवी नई पीढ़ी के डस्टर के साथ कुछ इंटीरियर बिट्स और बॉडी पैनल को भी शेयर करेगी. नए मॉडल को हाइब्रिड या माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है. इस एसयूवी को एलायंस के चेन्नई स्थित प्लांट में नेक्स्ट जेनरेशन डस्टर के साथ बनाया जाएगा, साथ ही इसका निर्यात भी किया जाएगा. नया मॉडल अपने सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाईराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा, एमजी एस्टर और अन्य मॉडल्स को टक्कर देगा.
नई 7-सीटर एसयूवी
रेनॉ, डस्टर एसयूवी का 7-सीटर वर्जन पेश करेगी, जिसे एलायंस के सीएमएफ-बी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और विकसित किया जाएगा. यह एसयूवी डेसिया बिगस्टर कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा. इसी तरह निसान भी 2025-26 तक देश में नई 7-सीटर एसयूवी लॉन्च करेगी. इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल और माइल्ड हाइब्रिड इंजन मिलने की भी उम्मीद है.
नई 3-रो एमपीवी
निसान, रेनॉ ट्राइबर पर आधारित एक नई एंट्री-लेवल 3-रो एमपीवी लॉन्च करेगी. इस एमपीवी को चेन्नई में रेनॉ-निसान एलायंस की फैसिलिटी में बनाया जाएगा. नई निसान एमपीवी कंपनी के पोर्टफोलियो में मैग्नाइट के नीचे आएगी. यह मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कैरेंस के किफायती विकल्प के रूप में आएगी. यह एमपीवी मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ 1.0-लीटर 3-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन से लैस होगी. इसमें मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिल सकता है.
छोटी ई.वी
निसान एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक भी तैयार कर रही है. यह CMF-AEV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. यह मॉडल रेनॉ के एंट्री-लेवल क्विड EV से इंस्पायर्ड होगा.
यह भी पढ़ें :- 2024 में लॉन्च होने वाला है टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन, मिलेगी दमदार परफॉमेंस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























