निसान ने मार्केट में पेश किए दो स्पेशल एडिशन, लिमिटेड प्रोडक्ट ही मार्केट में मौजूद
Nissan Special Edition Cars: कार निर्माता कंपनी निसान ने अपने दो एडिशन मॉडल को मार्केट में पेश कर दिया है. ये दोनों मॉडल GT-R लाइन-अप के हैं और इस लाइन-अप के बाकी मॉडलों से बिल्कुल अलग हैं.

Nissan Special Edition Cars: कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) के GT-R लाइन-अप में दो और मॉडल की एंट्री होने वाली है. निसान के ये दोनों मॉडल इसी साल लॉन्च होंगे. निसान के ये दो मॉडल T-spec टाकुमी (Takumi) और स्काईलाइन (Skyline) हैं. निसान ने अपने इन दो मॉडलों पर एक यूनिक नेमप्लेट भी दी है. निसान ने इन मॉडल्स की नेमप्लेट पर लिखा है- निसान लाइन-अप फॉर डिकेड्स.
टैलेंटेड कारीगरों ने बनाई गाड़ी
GT-R के T-spec टाकुमी एडिशन को माहिर कारीगरों ने अपने हाथों से बनाकर तैयार किया है. इसके GT-R VR38DETT इंजन को करीगरों ने गाड़ी में अपने हाथों से एसेंबल किया है. इसके इंजन बैज पर लाल-नक्काशीदार तरीके से लिखा जा सकता है और इसके इंजन बे सोने की VIN लगी होगी.
T-spec टाकुमी एडिशन बाकी GT-R वेरिएंट से एक और बात है जो अलग बनाती है, वो है इसका मिडनाइट पर्पल पेंट. वहीं GT-R वेरिएंट का स्काईलाइन एडिशन भी काफी अलग है. इसका इंटीरियर ट्रिम मॉरी ग्रीन कलर का है.
टाकुमी एडिशन में हुए मैकेनिकल चेंज
टाकुमी एडिशन में मैकेनिकल चेंज भी किए गए हैं. इसमें GT-R NISMO कार्बन-सिरमेक ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. इसके 20-इंच के फोर्जड व्हील में NISMO RAYS की गोल्ड पेंटेड वर्जन का प्रयोग किया गया है. साथ ही इसमें NISMO- ट्यून्ड व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल भी लगा है और फ्रंट फेन्डर्स भी चौड़े हैं.
GT-R प्रीमियम बनाने में, इसमें बे-साइड ब्लू पेंट से इसे सजाया गया है और इसे नए सोरा ब्लू से इसका इंटीरियर डिजाइन किया गया है. कंपनी ने पिछले बे-साइड ब्लू मॉडल को, R34-जेनेरेशन GT-R के आने के बाद रिटायर कर दिया था. वहीं कंपनी ने साल 2019 में एडिशन मॉडल की 50 वीं एनिवर्सिरी पर वापस रिवाइव किया था. निसान अपने इन दो मॉडलों की प्राइस के बारे में अभी कोई एनाउंसमेंट नहीं की है.
ये भी पढ़ें
Mahindra XUV300: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई महिंद्रा XUV 300 फेसलिफ्ट, नई डिजाइन डिटेल्स आए सामने
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















