भारत में टेस्टिंग के दौरान पहली बार दिखी Nissan की नई मिड-साइज SUV, क्रेटा और विटारा को दे सकती है टक्कर
Nissan Upcoming SUV: निसान भारत में अपनी नई मिड-साइज SUV पर काम कर रही है. हाल ही में यह अपकमिंग SUV पहली बार टेस्टिंग के दौरान नजर आई है. आइए इसके डिजाइन, इंजन और लॉन्च डिटेल्स के बारे में जानते हैं.

निसान भारत में एक नई मिड-साइज SUV पर काम कर रही है. हाल ही में ये SUV पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखी गई है. ये SUV कंपनी की नई प्लानिंग का हिस्सा है, जिसके तहत निसान आने वाले महीनों में भारत में चार नए मॉडल लॉन्च करेगी. इस नई SUV बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसी पॉपुलर गाड़ियों से हो सकता है.
कैसा है डिजाइन?
- भले ही ये गाड़ी टेस्टिंग के दौरान दिखी हो, लेकिन कई डिजाइन एलिमेंट्स ऐसे हैं जो अब तक सामने आ चुके हैं. इसमें शार्प LED हेडलाइट्स, C-शेप एयर इनलेट्स, और स्टार शेप अलॉय व्हील्स साफ नजर आए. गाड़ी का रियर हिस्सा बॉक्सी स्टाइल में नजर आया जो इसे मस्क्युलर लुक देता है. इसके अलावा SUV में शार्क फिन एंटीना, इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉइलर, और रेक्टेंगुलर शेप के LED टेल लैंप्स जैसे प्रीमियम डिजाइन टच भी दिखाई दिए हैं.
इंजन और टेक्नोलॉजी
-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nissan की यह नई SUV Renault-Nissan के CMF-B+ प्लेटफॉर्म पर बनेगी. शुरुआत में इसमें सिर्फ पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, लेकिन बाद में इसका हाइब्रिड वर्जन भी लाया जा सकता है. इस SUV में मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों तरह के गियरबॉक्स मिल सकते हैं, जिससे ग्राहक अपने बजट और जरूरत के हिसाब से वेरिएंट चुन सकेंगे. फिलहाल Nissan के पास भारत में सिर्फ Magnite SUV है. ऐसे में यह नई मिड-साइज SUV कंपनी को मिड-सेगमेंट में मजबूत करने में मदद कर सकती है.
क्या भारत की सड़कों पर होगी Nissan की वापसी?
Nissan की ये नई SUV भारत में कंपनी को फिर से मजबूत पहचान दिलाने का मौका बन सकती है. इसका डिजाइन, प्लेटफॉर्म और संभावित हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इसे सेगमेंट में एक मजबूत ऑप्शन बना सकते हैं. अगर ये SUV सही फीचर्स और सही कीमत पर लॉन्च होती है, तो ये Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसी पॉपुलर गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है.
ये भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होंगी VinFast VF6 और VF7, क्या हो सकती है इन इलेक्ट्रिक SUVs की कीमत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























