शानदार माइलेज और 6 एयरबैग वाली इस SUV पर मिल रहा 87 हजार का बंपर डिस्काउंट,जानें डिटेल्स
Discount On Nissan SUV: निसान इंडिया के शानदार माइलेज वाले इस SUV पर मई 2025 में 87 हजार रुपये तक की भारी छूट मिल रही है. आइए इसके फीचर्स, इंजन डिटेल, वेरिएंट के बारे में जानते हैं.

Discount On Nissan Magnite: अगर आप एक बजट SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो Nissan India का यह ऑफर आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. कंपनी की पॉपुलर SUV Magnite पर इस मई महीने में कुल 87,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
दरअसल, कंपनी के इस ऑफर में – फ्री मेंटेनेंस पैकेज, कैश डिस्काउंट, एक्सेसरीज, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बोनस, और स्पेशल फाइनेंस ऑफर शामिल हैं. आइए इसके कीमत और वैरायटी के बारे में आपको बताते हैं.
वेरिएंट और कीमत
Nissan Magnite की कीमत 6.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल 11.76 लाख रुपये तक जाता है. ग्राहक इस कार को 18 अलग-अलग वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं, जिससे हर बजट और जरूरत के हिसाब से विकल्प मौजूद हैं. Magnite का हर वेरिएंट शानदार फीचर्स से लैस है, और इतनी बड़ी रेंज में विकल्प मिलना इस सेगमेंट में बड़ी बात है.
इंटीरियर और टेक्नोलॉजी
Nissan Magnite का इंटीरियर न सिर्फ देखने में आकर्षक है, बल्कि एडवांस टेक्नोलॉजी से भी भरपूर है. इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. गाड़ी की सीट्स प्रीमियम लेदर की हैं, जो इसे लग्ज़री फील देती हैं, और इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी शामिल है जो हर मौसम में कंफर्ट बनाए रखता है. स्टार्ट/स्टॉप के लिए पुश-बटन दिया गया है, और लंबी ड्राइव को आरामदायक बनाने के लिए क्रूज कंट्रोल की सुविधा भी है. इतना ही नहीं, इसमें 336 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.
सेफ्टी फीचर्स
Nissan Magnite एक बजट सेगमेंट की SUV जरूर है, लेकिन सुरक्षा के मामले में यह किसी प्रीमियम गाड़ी से कम नहीं है. इसमें 6 एयरबैग्स दिए गए हैं जो दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों को सुरक्षा देता है. इसके साथ ही 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा भी दिया गया है. गाड़ी में ABS और EBD के साथ हिल स्टार्ट असिस्ट की सुविधा दी गई है. बच्चों की सुरक्षा के लिए इसमें ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स भी दिए गए हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस
Magnite को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिनमें से पहला है 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 71 बीएचपी की ताकत और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ आता है. दूसरा विकल्प है 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 98 बीएचपी की पावर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही, इस SUV का माइलेज 19.9 किलोमीटर प्रति लीटर तक बताया गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिमी का है, जो इसे खराब सड़कों पर भी आरामदायक और मजबूत बनाता है.
ये भी पढ़ें:-
Upcoming Honda SUVs: मार्केट में 3 शानदार गाड़ियां लॉन्च करने जा रही होंडा, जानिए पूरी डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















