एक्सप्लोरर
इस दिन लॉन्च होगी 175Km रेंज वाली Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेंगे जियो-फेंसिंग और एंटी-थेफ्ट जैसे फीचर्स
नेक्स्ट जनरेशन की ओबेन EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है. Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक की रेंज 175 KM होगी. आइए इसकी बैटरी, स्पीड, फीचर्स और कीमत से जुड़ी डिटेल्स जानते हैं.

Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
Source : obenelectric
Oben Electric अपनी नेक्स्ट जनरेशन की हाई-परफॉर्मेंस बाइक Rorr EZ को 5 अगस्त 2025 को लॉन्च करने जा रही है. ये वही बाइक है जिसे पहले नवंबर 2024 में पेश किया गया था, लेकिन अब ये एक अपडेटेड वर्जन के रूप में बाजार में आएगी, जिसमें पहले से बेहतर बैटरी टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड स्मार्ट फीचर्स शामिल होंगे. दरअसल, कंपनी ने जानकारी दी है कि बाइक की बुकिंग उसी दिन से शुरू हो जाएगी और इसकी डिलीवरी 15 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी.
बैटरी टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस
- Oben का कहना है कि उनका नया मॉडल खास उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो रोजाना बाइक चलाते हैं और उन्हें अच्छी परफॉर्मेंस और नई तकनीक चाहिए होती है. इस बाइक में कंपनी ने खुद की डेवलप की गई LFP बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो न सिर्फ पहले से 50% ज्यादा हीट रेसिस्टेंट है बल्कि इसकी बैटरी लाइफ भी दोगुनी बताई जा रही है.
दो बैटरी वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी ये बाइक
- Rorr EZ दो बैटरी वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी. पहला 3.4 kWh वर्जन है , जिसकी कीमत 1,19,999 तय की गई है और दूसरा 4.4 kWh वर्जन है, जिसकी कीमत 1,29,999 होगी. ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल IDC-सर्टिफाइड 175 किलोमीटर की रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है. ये बाइक केवल 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 52Nm का टॉर्क जनरेट करती है, जिससे राइडिंग का अनुभव पावरफुल और स्मूद बनता है.
O100 प्लेटफॉर्म पर आधारित है नई तकनीक
- इस नई मोटरसाइकिल को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किए गए O100 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जिसे Oben ने अपने बेंगलुरु स्थित R&D सेंटर में इन-हाउस डेवलप किया है. ये प्लेटफॉर्म पूरी तरह मॉड्यूलर है और कई बैटरी कॉन्फिगरेशन को सपोर्ट करने की क्षमता रखता है. कंपनी का कहना है कि ये प्लेटफॉर्म भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और ये नई टेक्नोलॉजी और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ भी पूरी तरह कंपैटिबल है.
कैसा है फीचर्स?
- Oben Rorr EZ में सिर्फ परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि स्मार्ट फीचर्स भी भरपूर दिए गए हैं. इसमें जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट प्रोटेक्शन, यूनिफाइड ब्रेक असिस्ट (UBA) और ड्राइव असिस्ट सिस्टम (DAS) जैसे एडवांस तकनीकी फीचर्स शामिल हैं. डिजाइन के मामले में Oben ने पुराने मॉडल की डिजाइन लेंग्वेज को बरकरार रखते हुए नए एलिमेंट्स के साथ बाइक को और बेहतर बनाया है. इसके अलावा, ये मोटरसाइकिल चार नए अट्रैक्टिव के कलर्स में उपलब्ध होगी, जिनमें-Electro Amber, Surge Cyan, Lumina Green और Photon White शामिल हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Source: IOCL






















