TFT डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ नया Suzuki Access 125! जानें क्या वाकई में है वैल्यू फॉर मनी?
Suzuki Access 125 Features: सुजुकी एक्सेस 125 के नए टॉप वैरिएंट में अब 4.2 इंच TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए इसके कीमत, फीचर्स और डिस्प्ले के बारे में जानते हैं.

Suzuki Access with TFT display: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी पॉपुलर स्कूटर Access 125 का नया टॉप-एंड वैरिएंट लॉन्च कर दिया है, जिसे कंपनी ने “राइड कनेक्ट TFT” नाम दिया है. इस नए वैरिएंट की कीमत पुराने वर्जन से करीब 6,800 अधिक है. लेकिन इसके साथ जो नई सुविधाएं मिल रही हैं, वे इस कीमत को काफी हद तक जायज बनाती हैं.
इस नए वर्जन की सबसे बड़ी खासियत है इसका 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले, जो अब तक सिर्फ हाई-एंड बाइक्स में ही देखा गया था. अब यह फीचर आम स्कूटर यूज़र्स को भी एक डिजिटल, स्मार्ट और कनवीनियंट राइडिंग एक्सपीरियंस देने वाला है.
TFT डिस्प्ले: क्या है खास और कैसे अलग है?
TFT यानी Thin Film Transistor एक हाई-क्वालिटी डिजिटल स्क्रीन है. यह बेहतर कलर, तेज रिफ्रेश रेट और साफ विजिबिलिटी देती है. इसमें ब्लूटूथ से स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं. स्क्रीन पर कॉल, नोटिफिकेशन और बैटरी लेवल दिखाई देता है. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, टाइम, रेंज और ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स हैं. दिन और रात मोड से धूप या अंधेरे में भी स्क्रीन साफ दिखती है. LCD की तुलना में यह ज्यादा कलरफुल और स्मूद है. TFT डिस्प्ले सिर्फ स्टाइल नहीं, टेक्नोलॉजी से जुड़ा स्मार्ट फीचर है.
नए कलर्स का मिला ऑप्शन
Access 125 TFT में नया पर्ल एक्वा सिल्वर रंग शामिल किया गया है. यह खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर लाया गया है. इसके अलावा चार और रंग (मेटालिक मैट स्टेलर ब्लू, पर्ल ग्रेस व्हाइट, सॉलिड आइस ग्रीन और मेटालिक मैट ब्लैक) मिलते हैं. यह स्कूटर टेक्नोलॉजी और स्टाइल दोनों में शानदार है.
परफॉर्मेंस और इंजन
इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है. यह 8.3 bhp की पावर और 10.2 Nm का टॉर्क देता है.5.3 लीटर फ्यूल टैंक के साथ यह स्कूटर अच्छा माइलेज देता है. यह डेली यूज और स्मूद राइड के लिए परफेक्ट है. बता दें कि नया TFT वैरिएंट 6,800 महंगा है. लेकिन इसमें जो स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं, वो इसे पूरी तरह से वैल्यू फॉर मनी बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: बेहद ही स्टाइलिश है Suzuki Avenis का नया स्कूटर, अपडेटेड इंजन के साथ माइलेज भी शानदार
Source: IOCL






















