टैक्स हटाकर अब सिर्फ इतने में मिल रही नई मारुति डिजायर! ऐसे खरीदने में बच जाएंगे 1.14 लाख रुपये
Maruti Dzire on CSD: मारुति डिजायर नए डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ मिलती है. इस गाड़ी के फ्रंट और रियर दोनों जगह एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है. आप गाड़ी की CSD कीमत नीचे चेक कर सकते हैं.

New Maruti Dzire on CSD Price: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की कारों को खूब पसंद किया जाता है. कंपनी ने पिछले साल ही नई डिजायर सेडान को लॉन्च किया था. अब नई मारुति डिजायर को देश के जवानों के लिए सीएसडी के माध्यम से दिया जा रहा है. कंपनी ने हाल ही में डिजायर की सीएसडी की कीमतों को अपडेट किया है. एक्स-शोरूम की तुलना में कैंटीन से कार लेने वाले लोगों को गाड़ी काफी सस्ते में मिल जाती है.
यहां हम मारुति सुजुकी डिजायर की कैंटीन कीमतों की तुलना एक्स-शोरूम कीमतों से करने जा रहे है ताकि यह पता लगाया जा सके कि देश के सैनिक सीएसडी चैनल के माध्यम से डिजायर खरीदने के बाद कितनी बचत कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएसडी पर जवानों से सिर्फ 14 फीसदी ही जीएसटी ली जाती है.
किस वेरिएंट की कीमतों में कितना अंतर?
मारुति सुजुकी डिजायर के 1.2 पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट LXI की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख 83 हजार 999 रुपये है. इस कार की CSD प्राइस 6 लाख 2 हजार 923 रुपये है. इस तरह दोनों कीमतों में 81 हजार रुपये का अंतर है.
पेट्रोल-मैनुअल के ZXI Plus वेरिएंट की कीमतों में सबसे ज्यादा अंतर देखने को मिलता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख 69 हजार रुपये है. इसकी CSD प्राइस 8 लाख 56 हजार 498 रुपये है. इस तरह दोनों की कीमतों में पूरे 1 लाख 12 हजार 502 रुपये का अंतर है.
सबसे ज्यादा 1.2 L CNG- मैनुअल के ZXI वेरिएंट की कीमतों में अंतर है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.89 लाख और CSD कीमत 8.74 लाख रुपये है. इस वेरिएंट की कीमतों में 1 लाख 14 हजार 316 रुपये का अंतर है.
New Maruti Dzire में मिलते हैं ये फीचर्स
मारुति डिजायर नए डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आई है. इस गाड़ी के फ्रंट और रियर दोनों जगह एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है. गाड़ी में 15-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. कार की शेप पहले से ज्यादा फ्लोइंग और बेहतर है. 9-इंच का टचस्क्रीन अब बड़ा है और स्टीयरिंग को भी नए तरीके से डिजाइन किया गया है नई डिजायर की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसने क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली यह मारुति सुजुकी की पहली कार बन गई है.
यह भी पढ़ें:-
Cheapest Bikes: भारत की टॉप 5 सबसे सस्ती बाइक, माइलेज में देती हैं महंगी-महंगी मोटरसाइकिल को टक्कर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























