कितने डाउन पेमेंट पर आपको मिल जाएगी नई Kia Carnival? यहां जान लें EMI और ऑन-रोड कीमत
Kia Carnival on EMI: अगर आप 11.72 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देकर इस कार को खरीदते हैं तो आपको 63.88 लाख रुपये का लोन लेना होगा. इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 1 लाख से ज्यादा की EMI देनी होगी.

Kia Carnival 2024 on EMI: इस साल लॉन्च की गई नई जनरेशन किआ कार्निवल प्रीमियम ने आते ही लोगों के बीच अच्छी-खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है. हालांकि इस कार की कीमत बेहद ज्यादा है, जिसके चलते इसे सिर्फ अमीर लोग ही खरीद पा रहे हैं. अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कितने डाउन पेमेंट और EMI पर आप इसे खरीद सकते हैं.
इंडियन मार्केट में नई Kia Carnival सिर्फ एक वेरिएंट Limousine Plus में मौजूद है. इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 63 लाख 90 हजार रुपये है. इसकी ऑन-रोड कीमत की बात की जाए तो यह दिल्ली में 75 लाख 60 हजार रुपये के करीब है.
हर महीने चुकानी होगी इतने रुपये की किस्त
अब बात करते हैं कि इस लग्जरी को डाउन पेमेंट और EMI पर कैसे खरीदें? दिल्ली में अगर आप 11.72 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देकर इस कार को खरीद रहे हैं तो आपको 63.88 लाख रुपये का बैंक से लोन लेना होगा. इस लोन को चुकाने के लिए हर महीने आपको कम से कम 1 लाख 29 हजार रुपये तक की EMI चुकानी होगी. यह तब होगा जब आपके लोन अमाउंट पर 8% की ब्याज दर लगेगी.
किआ कार्निवल खरीदने के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी?
इस तरह आपको 5 साल में बैंक को कुल 15 लाख 69 हजार रुपये का ब्याज देना होगा. लोन लेने के बाद आपको बैंक को कुल मिलाकर 83 लाख 61 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. यहां एक बात ध्यान देने वाली यह है कि लोन और ब्याज दर जो भी होगा वो आपके ब्याज दर और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.
अगर आप किआ कार्निवल खरीदने का सोच रहे हैं तो कम से कम आपकी सैलरी 3 से 5 लाख रुपये के बीच होने ही चाहिए. तब भी आप इस कार कार को खरीदने पर विचार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Maruti की यह प्रीमियम हैचबैक मिल रही है टैक्स फ्री! इस तरह बचा सकते हैं 1.18 लाख रुपये
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















