एक्सप्लोरर
लॉन्च से पहले दिखी नई Hyundai Venue की झलक, जानिए किन अपडेटेड फीचर्स से होगी लैस?
लॉन्चिंग से पहले Hyundai Venue Facelift की झलक देखने को मिली है. नई वेन्यू 24 अक्टूबर को लॉन्च होगी, जिसमें डुअल-स्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर
Source : social media
हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी Venue का नया मॉडल 24 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले ही कार का इंटीरियर लीक हुआ है. सामने आई तस्वीरों से पता चला है कि अब इसे और ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है. इसमें डुअल-स्क्रीन सेटअप मिलेगा, जो पहले हुंडई की क्रेटा और अल्काजार में देखा गया है.
कैसा होगा केबिन?
- लीक तस्वीरों के मुताबिक, नई हुंडई वेन्यू में 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और उतने ही साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसके अलावा नया डैशबोर्ड डिजाइन, बेहतर साउंड सिस्टम के लिए सबवूफर, नया स्टीयरिंग व्हील और बदले हुए एयर वेंट्स देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार वेन्यू में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS फीचर्स भी मिल सकते हैं. यानी इस बार ड्राइविंग का मजा और भी ज्यादा हाई-टेक होगा.
एक्सटीरियर डिजाइन में बड़े अपडेट
- टेस्टिंग के दौरान इसके एक्सटीरियर की झलक पहले ही सामने आ चुकी है. नई वेन्यू में क्वाड-LED हेडलाइट्स, L-शेप DRLs, नया फ्रंट ग्रिल और 16-इंच के अपडेटेड अलॉय व्हील्स मिलेंगे. इसके अलावा, अब इसमें चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स दिए जा सकते हैं, जो अभी तक सिर्फ N Line वर्जन में मिलते हैं. पीछे की ओर नया रूफ स्पॉइलर और अट्रैक्टिव टेल-लाइट्स भी देखने को मिलेंगी.
इंजन और पावरट्रेन में बदलाव नहीं
- नई हुंडई वेन्यू में इंजन ऑप्शंस पहले जैसे ही रहेंगे. इसमें 1.2L पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन दिए जाएंगे. ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड और 6-स्पीड मैनुअल, साथ ही 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में iMT (क्लचलेस मैनुअल) या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देती है या नहीं.
- बता दें कि नई Hyundai Venue Facelift स्टाइल और टेक्नोलॉजी दोनों मामलों में पहले से ज्यादा प्रीमियम होने वाली है. इसका इंटीरियर मॉडर्न डुअल-स्क्रीन सेटअप और हाई-टेक फीचर्स से लैस होगा, जबकि एक्सटीरियर में नया फ्रंट ग्रिल और LED हेडलाइट्स SUV को और अट्रैक्टिव बनाएंगे.
ये भी पढ़ें: फुल टैंक में दौड़ेगी 700 KM, 60 हजार से कम वाली इस बाइक की खूब हो रही सेल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















