New Skoda Kodiaq 2023: नई स्कोडा कोडियाक 4X4 की भारत में हुई वापसी, जानें किन खूबियों के साथ हुई पेश
New Skoda Kodiaq 4x4: नयी कोडियाक की कीमत में थोड़ी बढ़ोत्तरी की गयी है. इसके स्टाइल मॉडल की कीमत 37.99 लाख रुपये, स्पोर्टलाइन की 39.39 लाख रुपये और एलएंडके की कीमत 41.39 लाख रुपये से शुरू होती है.

Skoda Kodiaq: स्कोडा ने अपनी 4X4 एसयूवी कोडियाक को भारत में फिर से पेश कर दिया है. जिसे इसके 2.0 TSI EVO इंजन के साथ ही पेश किया गया है, जो अब BS6-B उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार है. ये कार अब पहले की तुलना में 4.2% ज्यादा दमदार है. जो 190 PS की पावर और 320 Nm जेनरेट करता है. वहीं इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो, ये कार 7.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.
फीचर्स
नई कोडियाक में ईको, कम्फर्ट, नॉर्मल, स्पोर्ट, इंडिविजुअल और स्नो ड्राइविंग मोड्स के साथ-साथ डायनामिक चेसिस कंट्रोल भी मिलता है. इसके अलावा डीसीसी फीचर के जरिये सस्पेंशन को 15 मिमी तक बढ़ाया या कम किया जा सकता है. इस नई एसयूवी में नए डोर-एज प्रोटेक्टर्स भी मौजूद हैं. जबकि रियर स्पॉइलर में एयरफ्लो और एयरोडायनेमिक बढ़ाने के लिए फिनलेट दिए गए हैं. वहीं इसके केबिन की बात करें तो पीछे की सीट्स पर पैसेंजर्स को पैर फ़ैलाने के लिए अच्छा स्पेस मिलता है.

डिजाइन
नई कोडियाक में स्टोन बेज लेदर ड्यूल टोन अपहोल्स्ट्री के साथ, स्टाइल और लॉरिन एंड क्लेमेंट और आर18 अलॉय व्हील्स जोकि वेरिएंट-स्पेसिफिक हैं, मिलते हैं. इसके अलावा इसमें इन-बिल्ट कूलिंग और हीटिंग के साथ 12-वे एडजस्टेबल इलेक्ट्रिक फ्रंट सीटें दी गयीं हैं.
केबिन फीचर्स
नई एसयूवी के स्पोर्टलाइन में ब्लैक स्वेडिया इंटीरियर, 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील, ज्यादा बोल्स्टरिंग के साथ सीटें, इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट के साथ-साथ कंधे को ज्यादा सपोर्ट देती हुई सीटें हैं. इसके अलावा सब-वूफर के साथ एक कैंटन 625 डब्ल्यू 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, रिमोट कमांड, 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, सभी सीटों के पैसेंजर्स के लिए यूएसबी-सी पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, फ्रंट एलईडी हेडलाइट्स और पैनोरमिक सनरूफ मौजूद है. वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 360-डिग्री कैमरा और 9 एयरबैग दिए गए हैं.

कीमत
नयी कोडियाक की कीमत में थोड़ी बढ़ोत्तरी की गयी है. इसके स्टाइल मॉडल की कीमत 37.99 लाख रुपये, स्पोर्टलाइन की 39.39 लाख रुपये और एलएंडके की कीमत 41.39 लाख रुपये से शुरू होती है.

यह भी पढ़ें- 3 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है फॉक्सवैगन, सबसे पहले आएगी टिगुआन ईवी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























