एक्सप्लोरर
फ्लैटबेड पर नजर आई Mukesh Ambani की Rolls-Royce Wraith, जानिए सुपर लग्जरी कार की कीमत
Mukesh Ambani Car: मुकेश अंबानी की Rolls-Royce Wraith मुंबई में फ्लैटबेड पर स्पॉट की गई. आइए इस खास स्पोर्ट्स कूपे की खूबियों और कीमत के बारे में जान लेते हैं.

अंबानी का सुपर-लक्जरी कार कलेक्शन
Source : social media
भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी अपने शाही रहन-सहन और लग्जरी कारों के अनोखे कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई है, जिसमें उनकी Rolls-Royce Wraith कार मुंबई की सड़कों पर एक फ्लैटबेड ट्रक पर जाते हुए दिखी.
क्या यह सर्विस के बाद वापस लौट रही थी?
- माना जा रहा है कि ये कार सर्विसिंग के बाद एंटीलिया (अंबानी निवास) की ओर ले जाई जा रही थी. इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पेज Automobile Ardent India ने शेयर किया है, जिसमें नारंगी रंग की शानदार Wraith एक फ्लैटबेड पर नजर आ रही है. पोस्ट के कैप्शन ने इसे मजेदार ढंग से "अंबानी परिवार को सुबह का विटामिन C इंजेक्शन" बताया, जो नारंगी रंग को ध्यान में रखकर दिया गया एक दिलचस्प बयान है.
एक रॉयल स्पोर्ट्स कूपे
- Rolls-Royce Wraith टू-डोर लग्जरी स्पोर्ट्स कूपे है, जिसे 2013 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. हालांकि अब इसे कंपनी की ओर से Discontinue कर दिया गया है, फिर भी यह गाड़ी अपनी पावर, परफॉर्मेंस और एक्सक्लूसिविटी के लिए जानी जाती है.
- यह कार Rolls-Royce Ghost सेडान के प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसमें Rolls-Royce Dawn कन्वर्टिबल वाली कई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई हैं. वैसे भी ये दोनों कारें पहले से ही Jio Garage का हिस्सा मानी जाती हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस
- Wraith एक 6.6 लीटर V12 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है, जो करीब 625 PS की पावर और 800 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ एक 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, इसमें खास बात ये है कि GPS-बेस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. यह सिस्टम गाड़ी की रियल-टाइम लोकेशन को पढ़कर सही समय पर गियर शिफ्ट करता है, जिससे ड्राइविंग अनुभव और भी स्मूथ हो जाता है. 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार यह कार सिर्फ 4.6 सेकंड में पकड़ सकती है, जो इसे एक परफॉर्मेंस फोकस्ड लक्जरी कार बनाता है.
अनोखा कस्टमाइजेशन और कीमत
- जब Wraith भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध थी, तब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 करोड़ से अधिक थी. हालांकि, अंबानी परिवार ने इस कार को कई कस्टम फीचर्स के साथ लिया है, जिससे इसकी वास्तविक कीमत और भी अधिक हो सकती है.
- Wraith का एक विशेष Black Badge वर्जन भी ग्लोबल मार्केट में मौजूद रहा है, लेकिन अभी तक भारत में उसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. जियो गैराज में जो यूनिट है, वह शायद स्टैंडर्ड वर्जन ही है.
अंबानी का सुपर-लग्जरी कार कलेक्शन
- Jio Garage को दुनिया की सबसे महंगी और दुर्लभ कारों का ठिकाना कहा जाए तो गलत नहीं होगा. Rolls-Royce Wraith के अलावा अंबानी परिवार के पास कई Rolls-Royce Ghosts, एशिया में सबसे ज्यादा Rolls-Royce Cullinan SUVs, और एक Rolls-Royce Phantom भी है. इनके कलेक्शन में Bentley, Maybach, Mercedes, Ferrari और Lamborghini जैसी लग्जरी और सुपरकार ब्रांड्स की दर्जनों कारें शामिल हैं.
- Rolls-Royce Wraith को खास बनाता है इसका रेयर प्रेजेंस, क्योंकि यह कार मुख्यतः जामनगर स्थित निवास में रखी गई थी और मुंबई की सड़कों पर बहुत कम नजर आती थी. यही वजह है कि जब यह कार हाल ही में मुंबई में फ्लैटबेड ट्रक पर दिखाई दी, तो कार प्रेमियों और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई.
ये भी पढ़ें:-
पेट्रोल-डीजल से चाहिए छुटकारा? ये CNG कारें आपके लिए रहेंगी बेस्ट, कीमत 10 लाख के अंदर
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















