एक्सप्लोरर
(Source: Poll of Polls)
इंडियन मार्केट में Mitsubishi Destinator किन गाड़ियों को देगी टक्कर? कीमत सिर्फ 20 लाख
Mitsubishi Destinator Rivals: मित्सुबिशी ने हाल ही में नई 7-सीटर SUV Destinator पेश की है, जिसकी कीमत सिर्फ 20 लाख है. आइए जानें अगर भारत में लॉन्च हुई तो यह कार किन गाड़ियों को टक्कर देगी.
स्टाइलिश 7-सीटर है Mitsubishi Destinator
Source : mitsubishimotors
Mitsubishi ने इंडोनेशिया में अपनी नई 7-सीटर SUV Destinator लॉन्च की है. खास बात ये है कि इसकी कीमत सिर्फ 20 लाख रुपये रखी गई है, जो आमतौर पर 5-सीटर कॉम्पैक्ट SUVs की होती है. अगर ये SUV भारत में आती है तो ये सीधा मुकाबला Mahindra XUV700 और Tata Safari जैसी गाड़ियों से करेगी.
कैसा है डिजाइन और साइज?
- Mitsubishi Destinator का लुक काफी स्टाइलिश और मस्कुलर है. इसके डायमेंशन भी बड़े हैं. इसका 2815mm व्हीलबेस अंदर बैठने वालों को ज्यादा स्पेस देता है. SUV में 18-इंच अलॉय व्हील्स और 214mm ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जो इसे खराब और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आराम से चलने लायक बनाता है.
प्रीमियम इंटीरियर और फीचर्स
- Destinator का इंटीरियर पूरी तरह प्रीमियम फील देता है. इसमें डुअल-जोन एसी दिया गया है, जिससे आगे और पीछे बैठे यात्री अलग-अलग तापमान सेट कर सकते हैं. इसके अलावा, इसमें 64 कलर की एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है, जो रात की ड्राइविंग को और खूबसूरत बना देती है. ये SUV पूरी तरह से 7-सीटर है, यानी बड़ी फैमिली भी आराम से लंबी यात्रा कर सकती है. इसकी सीटिंग और स्पेस इसे फैमिली फ्रेंडली बनाते हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस
- Mitsubishi Destinator में फिलहाल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा. ये दमदार परफॉर्मेंस देगा और शहर तथा हाइवे दोनों जगह बेहतर ड्राइविंग अनुभव देगा. हालांकि, इसमें हाइब्रिड इंजन ऑप्शन नहीं है.
भारत में वापसी की तैयारी
- Mitsubishi पहले भारत में Lancer और Pajero जैसी गाड़ियां बेचती थी, लेकिन बिक्री कम होने के कारण कंपनी ने भारत से अपना ऑपरेशन बंद कर दिया था. अब Destinator जैसी SUV के साथ Mitsubishi की भारत में वापसी की चर्चा तेज हो गई है.
किन गाड़ियों से होगी टक्कर?
- अगर भारत में Mitsubishi Destinator लॉन्च होती है तो इसका सीधा मुकाबला Mahindra XUV700 और Tata Safari से हो सकता है. दोनों ही SUVs फिलहाल इस सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं, लेकिन 20 लाख रुपये की कीमत पर आने वाली नई 7-सीटर Mitsubishi भारतीय बाजार में बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से गुडगांव जाएं या जाएं नोएडा, डेली अप-डाउन के लिए बेस्ट रहेंगी ये सस्ती बाइक्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
Source: IOCL
























