क्या Grand Vitara से सस्ती होगी Maruti Escudo? आज भारत में हो रही लॉन्च
Maruti Suzuki Escudo: मारुति सुजुकी 3 सितंबर 2025 को अपनी नई SUV Escudo लॉन्च करने वाली है. आइए इस गाड़ी की संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं.

मारुति सुजुकी आज 3 सितंबर 2025 को अपनी नई SUV लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका नाम Escudo या Victorious रखा जा सकता है. ये SUV Arena डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेची जाएगी, जबकि Grand Vitara अभी केवल Nexa आउटलेट्स से उपलब्ध है.
इसका मतलब है कि Escudo ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचेगी और बिक्री बढ़ाने में कंपनी की मदद करेगी. डिजाइन की बात करें तो Escudo का लुक Grand Vitara से अलग रखा गया है. इसमें नया फ्रंट और रियर डिजाइन, ई-विटारा से Inspired स्टाइलिंग और मॉडर्न एक्सटीरियर एलिमेंट्स दिए गए हैं.
फीचर्स और इंटीरियर
- Victorís का इंटीरियर भी Grand Vitara से अलग है. इसमें नया डैशबोर्ड डिजाइन और अपडेटेड स्विचगियर देखने को मिलेगा. फीचर्स लिस्ट में कंपनी इसे और खास बनाने की कोशिश कर रही है.
- इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग, वायरलेस चार्जर और मल्टीपल ड्राइव मोड्स जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हो सकते हैं.
- Grand Vitara के मुकाबले Escudo में फीचर्स ज्यादा मिलने की उम्मीद है, जिससे ये SUV ग्राहकों के लिए बेहतर वैल्यू-फॉर-मनी साबित हो सकती है.
इंजन और पावरट्रेन
- Victorís में Grand Vitara वाले ही पावरट्रेन विकल्प मिलेंगे. इसमें 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा. गियरबॉक्स विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल होंगे.
- खास बात ये है कि माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट के साथ AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) विकल्प भी मिलेगा और यह ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा.
किन गाड़ियों से होगा मुकाबला?
- मारुति सुजुकी Escudo की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. ये Grand Vitara से थोड़ी सस्ती होगी, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 11.5 लाख रुपये है. कंपनी ने इसे Arena चैनल के जरिए लॉन्च कर ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने की योजना बनाई है.
- SUV सेगमेंट में इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी गाड़ियों से हो सकती है.
ये भी पढ़ें:-
लग्जरी EVs पर बढ़ेगा टैक्स? GST पैनल की सिफारिश से बढ़ी BMW, टेस्ला और मर्सिडीज की टेंशन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















