Maruti Suzuki Celerio फेसलिफ्ट जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च, होंगे ये बदलाव
मारुति सुजुकी अब अपनी हैचबैक कार Celerio का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई जनरेशन Celerio को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. लगातर इस नए मॉडल के बारे में खबरें आ रही हैं. माना जा रहा है कि नई Celerio में BS6 इंजन के अलावा कई कॉस्मेटिक बदलाव भी किये जायेंगे.
इंजन डिटेल्स
माना जा रहा है कि नई जनरेशन Celerio 1.2 लीटर K12B इंजन मिल सकता है जोकि दमदार होगा, यही इंजन इस समय मौजूदा Swift और WagonR को पावर देता है, यह इंजन 83 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. लेकिन Celerio में लगने के बाद इसकी पावर और टॉर्क में कुछ बदलाव हो सकते हैं.
कब होगी लॉन्च
मारुति सुजुकी की नई जनरेशन Celerio को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल कंपनी इस कार पर काम कर रही है, और जल्द ही इसके बारे में आगामी जानकारियां मिलेंगी. इस समय मौजूदा Celerio में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 69 PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
इनसे होगा मुकाबला
मारुति की नई Celerio का असली मुकाबला हुंडई सेंट्रो, ग्रैंड आई 10, फोर्ड फिगो, डैटसन गो और टाटा टियागो जैसी कारों से होगा. अब देखना होगा कि नई Celerio किस अंदाज में भारत में दस्तक देती है.
हाल ही में आई Maruti Brezza पेट्रोल
हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा को मार्केट में उतारा है. कंपनी ने इस एसयूवी को बीएस6 कंम्पलाइंट पेट्रोल इंजन में पेश किया है. कंपनी ने इस सेगमेंट में मार्केट में टफ कंपटीशन को देखते हुए इसकी कीमत बहुत आकर्षक रखी है.
दिल्ली एक्स शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 7.34 लाख रुपए है. नई विटारा ब्रेजा में 1.5 लीटर के 15 बी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जिससे 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क मिलता है. नई ब्रेजा को मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में लाया गया है.
यह भी पढ़े
Hyundai ने नई Verna की पहली तस्वीरें दिखाई, पहली बार मिलेगा 1.0L का टर्बो इंजन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























