सिर्फ 2 लाख रुपये में आपको मिल जाएगी ये सस्ती 7-सीटर कार? ये रहा EMI का हिसाब
Maruti Ertiga on EMI: मारुति अर्टिगा सीएनजी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो सीएनजी मोड में 86.63 bhp की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. आइए फाइनेंस प्लान के बारे में जानते हैं.

How to Buy Maruti Suzuki Ertiga on Down Payment: मारुति सुजुकी की कारों को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है. इन्हीं में से एक मारुति अर्टिगा भी है, जिसकी काफी डिमांड रहती है. अगर आप भी मारुति अर्टिगा खरीदने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि एक साथ पूरी रकम न खर्च करनी पड़े तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे Maruti Ertiga CNG का बेस वेरिएंट VXi (O) ईएमआई पर खरीद सकते हैं.
मारुति सुजुकी अर्टिगा खरीदने के लिए आप 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देकर कार को फाइनेंस करा सकते हैं और बाकी की राशि को EMI के तौर पर चुका सकते हैं. नई दिल्ली में Maruti Ertiga CNG VXi (O) वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 11 लाख रुपये है और रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस के साथ अन्य चार्ज जोड़ने के बाद इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 12.90 लाख रुपये हो जाती है.
हर महीने देनी होगी इतनी किस्त?
अगर आप 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो बाकी 10.90 लाख रुपये के लिए आपको कार लोन लेना होगा. 5 साल की अवधि और 9% ब्याज दर के आधार पर आपकी मासिक EMI लगभग 23,000 बनेगी, जिससे कुल 5 साल में आपको करीब 13.57 लाख रुपये चुकाने होंगे, जिसमें लगभग 2.67 लाख रुपये ब्याज के रूप में शामिल होगा.
माइलेज और फीचर्स
इंजन की बात करें तो Maruti Ertiga CNG में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो CNG मोड में 86.63 bhp की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और कंपनी का दावा है कि यह कार 26.11 किमी/किलोग्राम का शानदार माइलेज देती है.
इन कारों से मुकाबला
फीचर्स में इस 7-सीटर कार में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और डुअल एयरबैग जैसी सुविधाएं मिलती हैं, और इसका मुकाबला Renault Triber और Kia Carens से होता है. बता दें कि Maruti Ertiga की ऑन-रोड कीमत शहर और वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. साथ ही लोन की ब्याज दर, EMI आपके क्रेडिट स्कोर और बैंक की पॉलिसी पर निर्भर करती है, इसलिए कार फाइनेंस कराने से पहले नजदीकी मारुति डीलरशिप से पूरी जानकारी जरूर लें.
ये भी पढ़ें:-
Mahindra जल्द लॉन्च करने वाली है नई SUV और सस्ती EV, Thar और XUV700 को भी मिलेगा नया लुक
टॉप हेडलाइंस

